पूर्वी उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में बाल अधिकारों की रक्षा और बाल शोषण के विरुद्ध एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के कार्यालय में आयोजित एक विशेष बैठक में बाल श्रम, बाल विवाह और बाल तस्करी जैसी गंभीर समस्याओं से निपटने के लिए व्यापक रणनीति पर चर्चा की गई।
Maharajganj News : बाल श्रम और बाल विवाह रोकने को बनी रणनीति , बैठक में गुड पेरेंटिंग पर दिया जोर
Nov 24, 2024 09:54
Nov 24, 2024 09:54
सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार
बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी रोकने के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर नेटवर्क के रूप में कार्य करना है। जिससे उपरोक्त अपराधों में कमी आए। मानव सेवा सस्थान के चन्द्र शेखर सिंह ने गांव में और स्कूल में जागरूकता के माध्यम से ही बाल श्रम, बाल विवाह रोकने पर बल दिया। वन स्टाफ सेंटर की प्रियंका ने बच्चों से संबंधित सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करके जागरूकता की बात कही।
सामूहिक प्रयास पर दिया जोर
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक शिवेन्दर प्रताप ने अपने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। एस एस बी के उप निरीक्षक अजय हुड्डा ने सामूहिक प्रयास और कानूनी प्रक्रिया से ही इन अपराधों में कमी की बात पर अपना राय व्यक्त की।
अपराधों में कमी लाने का सुझाव
किशोर न्याय बोर्ड के राजेश वर्मा ने बच्चों को कानून के बारे में जानकारी देकर जागरूकता की बात की। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्याम सिंह बच्चों की देखरेख एवं गुड पेरेंटिंग पर फोकस करते हुए नेटवर्क करके एक साथ इन अपराधों में कमी लाने के लिए सुझाव दिया। बाल कल्याण पुलिस अधिकारी रोहित, जिला बाल संरक्षण इकाई के सुबोध यादव, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के सिस्टर अलविना आदि मौजूद रहे।
Also Read
24 Nov 2024 08:51 AM
थाना क्षेत्र के ग्राम हरनही के हेनौता कोठी निवासी रफ्तार गैंग का गुर्गा सुमित यादव पुत्र रामसजन यादव को लखनऊ एसटीएफ के सहयोग से मदनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। जून माह में सलेमपुर कोतवाली में दर्ज मुकदमे में वांछित यह गैंगेस्टर फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम ... और पढ़ें