नेपाल से भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को बुधवार को एसएसबी जवानों ने पकड़ा। यह घटना महराजगंज जिले के बरगदरवा सीमा पर हुई...
नेपाल से भारत में घुसपैठ करते पकड़े गए दो बांग्लादेशी : दलाल ने दिल्ली पहुंचाने का लिया था जिम्मा, दोनों से पूछताछ जारी
Sep 06, 2024 02:24
Sep 06, 2024 02:24
बांग्लादेश का मिला पासपोर्ट
एसएसबी की 22वीं वाहिनी की टीम ने बुधवार को महराजगंज के बरगदवा क्षेत्र में खुफिया जानकारी के आधार पर भारत-नेपाल सीमा पर पिलर संख्या 508/14 पर घेराबंदी की। इस दौरान नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के नाम अहमद रूबेल और एमडी खुकान हैं। उनके पास बांग्लादेश का पासपोर्ट मिला, जिनकी संख्याएं क्रमशः A15244844 और A00101450 हैं। दोनों के पास भारत में प्रवेश के लिए कोई वैध दस्तावेज मौजूद नहीं था।
कुछ दलालों ने दिल्ली पहुंचाने का लिया ठेका
शुरुआती पूछताछ में दोनों बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि वे दो दिन पहले ढाका (बांग्लादेश) से काठमांडू होते हुए नवलपरासी पहुंचे थे। वहां कुछ दलालों ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे उन्हें दिल्ली पहुंचा देंगे। दलालों के बहकावे में आकर, दोनों ने बरगदवा सीमा से भारत में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ा गया।
दोनों से पूछताछ जारी
22वीं वाहिनी एसएसबी के सेनानायक शंकर सिंह ने बताया कि दो बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया है। उनके पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट भी बरामद किया गया है। फिलहाल, दोनों से पूछताछ जारी है।
Also Read
12 Sep 2024 11:51 PM
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली गोरखपुर के इंटरनेशनल वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपना पहला जिम ब्रांड 'वॉल्ट बाई विराट कोहली' खोलने जा रहे हैं। और पढ़ें