डूडा और नगर निकायों के विकास कार्यों की समीक्षा : महराजगंज की डीएम ने अन्य निकायों में भी वेंडिंग जोन स्थापित करने को कहा 

महराजगंज की डीएम ने अन्य निकायों में भी वेंडिंग जोन स्थापित करने को कहा 
UPT | कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक करतीं जिलाधिकारी अनुनय झा।

Nov 21, 2024 16:45

जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में बुद्धा सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) और नगर निकाय के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिशासी अधिकारियों और प्रशासनिक प्रभारियों ने योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की और कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए।

Nov 21, 2024 16:45

Maharajganj News : जिलाधिकारी अनुनय झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया, जिसमें जिले के नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) और नगर निकायों के विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में कई अहम योजनाओं पर चर्चा की गई, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एन.यू.एल.एम., नगरोदय, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना जैसी योजनाओं के निर्माण कार्य शामिल थे।



विकास कार्यों की समीक्षा और नए निर्देश
जिलाधिकारी अनुनय झा ने निकायों को सौंदर्यीकरण के लिए कई अहम दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने महराजगंज हाट के नाम से बने वेंडिंग जोन के मॉडल को देखते हुए अन्य निकायों में भी वेंडिंग जोन स्थापित करने का निर्देश दिया। यह कदम नगर निकायों को और भी व्यवस्थित और आकर्षक बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। इसके अलावा, उन्होंने बारात घर और डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के भी निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

जिलाधिकारी ने सभी प्रस्तावित कार्यों की निविदाएं जल्द से जल्द जारी करने और निर्माण कार्यों की शुरुआत करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई कार्य विलंबित न हो। इसके साथ ही, उन्होंने विलंबित कार्यों पर सख्ती दिखाते हुए ठेकेदारों को नोटिस जारी करने और तीन बार नोटिस मिलने के बाद ब्लैकलिस्टिंग की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।

पीएम आवास योजना और स्वनिधि योजना पर ध्यान केंद्रित
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माण कार्यों में तेजी लाने की बात करते हुए जिलाधिकारी ने उन आवासों को मिशन मोड पर पूरा करने की सलाह दी, जो छत स्तर तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने जियो टैगिंग सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया, ताकि परियोजनाओं की निगरानी प्रभावी रूप से की जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने लाभार्थियों द्वारा किस्त मिलने के बावजूद निर्माण कार्य न करने पर नोटिस जारी कर सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत, जिलाधिकारी ने रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने की बात कही। उन्होंने हाट बाजार और साप्ताहिक बाजार के वेंडर्स को इस योजना से जोड़ने और परिचय पत्र जारी करने पर जोर दिया, ताकि छोटे व्यवसायियों को भी मदद मिल सके।

बैठक में शामिल अधिकारी और चर्चा के बिंदु
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार, पीओ डूडा प्रतीक्षा त्रिपाठी, सीएमएम आनंद त्रिपाठी समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वयन और उनकी प्रगति पर गहन चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहते हुए कार्यों में तेजी लाने की सलाह दी और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई कि किसी भी कार्य में कोई लापरवाही न हो।

जिलाधिकारी अनुनय झा की इस समीक्षा बैठक से यह स्पष्ट हुआ कि महराजगंज जिले में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कार्य में देरी न हो। साथ ही, पीएम आवास योजना और स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की दिशा में तेजी से काम किया जाएगा। इस प्रकार की योजनाओं से जिले के विकास को गति मिलने की उम्मीद है। 

Also Read

अमोढ़ा गांव में ईंट रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 14 पर मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार

23 Nov 2024 09:24 PM

महाराजगंज Maharajganj News : अमोढ़ा गांव में ईंट रखने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 14 पर मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार

यूपी के महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के अमोढ़ा गांव में विवादित जगह पर ईंट रखने को लेकर दो पक्षों में तीखी झड़प हो गई। और पढ़ें