महाराजगंज महोत्सव 2024 : रोटरी क्लब के शिविर में 16 यूनिट रक्तदान, टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित

रोटरी क्लब के शिविर में 16 यूनिट रक्तदान, टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित
UPT | Blood Donation Camp

Oct 02, 2024 17:27

महानगर महराजगंज के महोत्सव के दूसरे दिन जिले के स्थापना दिवस पर रोटरी क्लब द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन रोटरी क्लब की प्रभारी अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह और संयोजक विनोद कुमार गुप्ता ने किया। यह शिविर पीजी कॉलेज के ग्राउंड परिसर में आयोजित किया गया।

Oct 02, 2024 17:27

Maharajganj News : महराजगंज महोत्सव के दूसरे दिन व जिले के स्थापना दिवस पर रोटरी क्लब के प्रभारी अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह और कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार गुप्ता द्वारा पीजी कॉलेज के ग्राउंड परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

16 लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर आयोजन के संयोजक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर में सोमवार को 16 लोगों ने रक्तदान कर पुण्य के भागी बने हैं। रक्तदान शिविर का उद्घाटन जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी व प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने फीता काट कर किया। जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान करना महादान के बराबर होता है प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में रक्तदान करना चाहिए। 



स्वास्थ्य के लिए रक्तदान का महत्व
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है। हर तीन माह में रक्तदान करने से हर व्यक्ति कई बीमारियों से बच सकता है और दूसरों की जान बचाने में भी अहम भूमिका निभाता है।

रोटरी क्लब के प्रभारी अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक कार्यों को निरंतर करते चल रहा है। उसी क्रम में महाराज जी महोत्सव में डीएम और एडीएम के निर्देशन पर रोटरी क्लब द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 15 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। 

इन्होंने किया रक्तदान 
कार्यक्रम के संयोजक विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि उपायुक्त जिला उद्योग अधिकारी अभिषेक प्रियदर्शी, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता 12वीं बार, श्याम कुमार गुप्ता 18वीं बार, रोटेरियन आत्माराम गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता 26वीं बार, संत कुमार वर्मा 28वीं बार, गायत्री देवी 12वीं बार, आनंद कुमार पटेल 14वीं बार, डॉ. इंदु, डॉ. प्रज्ञानंद सागर, देवेंद्र मणि त्रिपाठी, भरत कुमार विश्वकर्मा, अदीबा अंसारी, राबिया अंसारी, अजीत कुमार यादव, दीनदयाल यादव रक्तदान कर पुण्य के भागी बने। इस दौरान पूर्व सचिव डॉ. कृष्णा साहनी, देवेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष साजिद अहरारी, राजकुमार, रामाश्रय कनौजिया उमेश साहनी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

पोषण किट का वितरण
महाराज महोत्सव के दूसरे दिन रोटरी क्लब के प्रभारी अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह व पूर्व सचिव डॉ. कृष्णा साहनी के नेतृत्व में प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद व जिला क्षय रोग अधिकारी की मौजूदगी में 25 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित किया गया। इस दौरान रोटेरियन सचिन दिवस पांडेय, मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता, रोटेरियन पंकज मौर्य, डॉ. साजिद अहरारी, डॉ. पीके श्रीवास्तव समेत कई रोटेरियन मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- मेरठ में पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान, पुलिस लाइन में लगाया ब्लड डोनेशन कैंप 

ये भी पढ़ें:-रक्तदान के माध्यम से हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं : प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए

Also Read

भोजन पाकर शांत हुए भेड़िये, अब मुख्य बाड़े में रखने की हो रही तैयारी

15 Oct 2024 11:15 AM

गोरखपुर Gorakhpur News : भोजन पाकर शांत हुए भेड़िये, अब मुख्य बाड़े में रखने की हो रही तैयारी

बहराइच से रेस्क्यू कर गोरखपुर लाए गए भेड़ियों के व्यवहार में बदलाव आया है। दोनों को डेढ़ महीने से चिड़ियाघर के रेस्क्यू सेंटर में रखा गया है। नर और मादा दोनों भेड़िए अब शांति से खाना खा रहे हैं और किसी को देखकर आक्रामकता नहीं दिखा रहे हैं। और पढ़ें