Maharajganj News : पति से वीडियो कॉल पर हुआ झगड़ा, फिर पत्नी ने दे दी जान, घटना से सभी हैरान...

पति से वीडियो कॉल पर हुआ झगड़ा, फिर पत्नी ने दे दी जान, घटना से सभी हैरान...
UPT | वीडियो कॉल पर बात करते करते पत्नी ने कर ली आत्महत्या।

Aug 05, 2024 16:16

पति से वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान महिला का झगड़ा हो गया। इसके बाद बात करते करते पत्नी ने ओढ़नी के फंदे से लटककर जान दे दी। महिला ने दो साल के बच्चे के सामने आत्महत्या की। सूचना पाकर...

Aug 05, 2024 16:16

Maharajganj News : पति से वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान महिला का झगड़ा हो गया। इसके बाद बात करते करते पत्नी ने ओढ़नी के फंदे से लटककर जान दे दी। महिला ने दो साल के बच्चे के सामने आत्महत्या की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

क्या है पूरा मामला
यूपी के जनपद महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के रामचंद्रही गांव में एक महिला पति से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इसी बीच, दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। फिर महिला दो साल के मासूम बेटे के सामने ही ओढ़नी का फंदा बनाकर टीनशेड में लगे बल्ली से झूल गई। इससे महिला की मासूम बेटे के सामने ही मौत हो गई। घटना के बाद मासूम काफी देर तक मां का पैर पकड़ चीखता चिल्लाता रहा। मासूम के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब परिजन जब कमरे का दरवाजा तोड़े तो अंदर का नजारा देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। महिला के आत्महत्या की इस सनसनीखेज घटना से सभी हैरान रह गए। 

पुलिस के पहुंचने तक चालू था वीडियो कॉल
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गांव करदह निवासी रमेश ने बेटी मीरा (25) की शादी करीब चार वर्ष पहले निचलौल थाना क्षेत्र के गांव रामचंद्रही निवासी अर्जुन के बड़े बेटे मिट्ठू से की थी। इस बीच, मीरा और मिट्ठू से एक बेटे ने जन्म लिया। मीरा की सास और ससुर की मानसिक स्थित ठीक न होने के साथ ही आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर थी। ऐसे में मीरा के पति मिट्ठू मुंबई और देवर छोटू दिल्ली में रहकर रोजगार कर रहे हैं। हर रोज की तरह मीरा रात को भी खाना खाकर मासूम बेटे के साथ टीनशेड में बने अपने कमरे में सोने चली गई। रात करीब आठ बजे पति मिट्टू को वीडियो कॉल कर बात करने लगी। इसी बीच किसी बात को लेकर वह नाराज हो गई। फिर मीरा वीडियो कॉल चालू छोड़कर ओढ़नी का फंदा लगाकर मासूम बेटे के सामने ही आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो वीडियो कॉल पर पति अपनी पत्नी मीरा को आवाज लगाते देखा गया। 

पुलिस को तहरीर का इंतजार
इस बाबत निचलौल थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

नगर पालिका कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी की, कार्य बहिष्कार किया, जानें क्यों... 

10 Sep 2024 03:53 PM

देवरिया Deoria News : नगर पालिका कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी की, कार्य बहिष्कार किया, जानें क्यों... 

खबर यूपी के जनपद देवरिया से है, जहां नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने अपने साथी कर्मचारियों के साथ सभासदों द्वारा मारपीट के विरोध में कार्य का बहिष्कार किया और तालाबंदी कर हड़ताल पर चले गए। देवरिया... और पढ़ें