Gorakhpur News : अनुशासन और साहसिक प्रशिक्षण की प्रेरणा देता है एनसीसी

अनुशासन और साहसिक प्रशिक्षण की प्रेरणा देता है एनसीसी
UPT | कैडेट्स को रैंक पहनाकर एनसीसी सेवा के लिए संकल्पित किया गया।

Feb 05, 2024 17:19

रैंक सेरीमनी से पूर्व एनसीसी कैडेटों ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद कुलपति और एनसीसी अधिकारी डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कैडेट्स को रैंक पहनाकर एनसीसी सेवा के लिए संकल्पित किया।

Feb 05, 2024 17:19

Short Highlights
  • महायोगी गोरखनाथ विवि में एनसीसी कैडेट्स की रैंक सेरीमनी और कार्यालय का उद्घाटन
     
Gorakhpur News (अमित श्रीवास्तव) : राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) सैन्य अनुशासन और साहसिक प्रशिक्षण की प्रेरणा देता है। यह प्रशिक्षण न केवल जीवन में एक अधिक अनुशासित और जिम्मेदार व्यक्ति बनाता है, बल्कि व्यक्तित्व, चरित्र व अन्य कई गुणों  का भी विकास करता है। एनसीसी में साहसिक प्रशिक्षण के साथ कैडेट्स को जीवन की चुनौतियों का सामना करने का मार्ग भी दिखाया जाता है। 

यह बातें महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट कोर की रैंक सेरीमनी और कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी ने कही। उन्होंने कहा कि एनसीसी देश की सेकेंड लाइन ऑफ डिफेंस है जो युद्ध और शांति में सैन्य सेवा के लिए सैदेव तैयार रहती है। राष्ट्रीय कैडेट कोर ने स्कूली शिक्षा से विद्यार्थियों को सैन्य सेवा के लिए तैयार करने का चुनौतीपूर्ण कार्य किया है । 

रैंक सेरीमनी से पूर्व एनसीसी कैडेटों ने कुलपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद कुलपति और एनसीसी अधिकारी डॉ संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कैडेट्स को रैंक पहनाकर एनसीसी सेवा के लिए संकल्पित किया। सीनियर अंडर ऑफिसर सागर जायसवाल, अंडर ऑफिसर मोती लाल, अंशिका सिंह, सार्जेंट खुशी गुप्ता, आदित्य विश्वकर्मा , कार्पोरल अभिषेक चौरसिया, लांस कार्पोरल हरेश्व साहनी और पूजा सिंह को रैंक प्रदान किया गया। रैंक सेरीमनी के सभी कैडेट्स को कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। परेड का नेतृत्व कैडेट्स सागर जायसवाल ने किया। आयोजन में प्रमुख रूप से कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ. विमल कुमार दूबे, आयुर्वेद कॉलेज के डॉ. शांति भूषण, डॉ कुलदीप सिंह, धनंजय पांडेय, डॉ अमित दूबे सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
 

Also Read

जनता दर्शन में बोले- मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे, भू-माफियाओं पर करें सख्त कार्रवाई

22 Dec 2024 11:53 AM

गोरखपुर सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं : जनता दर्शन में बोले- मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे, भू-माफियाओं पर करें सख्त कार्रवाई

जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने पक्के मकान की समस्या बताई। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें आवास मुहैया कराया जाएगा। सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति के पास पक्का मकान हो और पढ़ें