राष्ट्रीय मतदाता दिवस : मताधिकार की दिलाई गई शपथ, बोले-लोकतंत्र के निर्माण में एक-एक वोट जरूरी

मताधिकार की दिलाई गई शपथ, बोले-लोकतंत्र के निर्माण में एक-एक वोट जरूरी
Uttar Pradesh Times | सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

Jan 25, 2024 18:14

मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महायोगी गोरखनाथ विश्‍वविद्यालय में शिविर आयोजित कर 1761 नए मतदाता पंजीकृत किए गए। इसमें 18 वर्ष पूरे करने वाले 1300 से अधिक विद्यार्थी पहली बार मतदाता बने हैं।

Jan 25, 2024 18:14

Gorakhpur News (अमित श्रीवास्तव) : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बृहस्पतिवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई गई। 

1761 नए मतदाता पंजीकृत किए गए
मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महायोगी गोरखनाथ विश्‍वविद्यालय में शिविर आयोजित कर 1761 नए मतदाता पंजीकृत किए गए। इसमें 18 वर्ष पूरे करने वाले 1300 से अधिक विद्यार्थी पहली बार मतदाता बने हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अखिलेश दूबे ने कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है। मतदाता दिवस के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव ने सभी शुभकामनाए दीं। इस अवसर पर आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस, डॉ.शशिकांत सिंह, डॉ. विकास यादव, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. अमित दूबे, धनंजय पांडेय आदि उपस्थित रहे।

गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में भी कार्यक्रम आयोजित
इसी क्रम में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के गुरु गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं महंत अवेद्यनाथ पैरामेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भी राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ. डीएस अजीथा व पैरामेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रोहित कुमार श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
 

Also Read

यूपी के मंत्री ने किया महोत्सव का शुभारंभ, कहा- हर कला को मंच देने की कोशिश

10 Jan 2025 04:23 PM

गोरखपुर Gorakhpur News : यूपी के मंत्री ने किया महोत्सव का शुभारंभ, कहा- हर कला को मंच देने की कोशिश

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दीप प्रज्ज्वल्लित कर गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यहां के जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में गोरखपुर महोत्सव निरन्तर चल रहा है। इससे... और पढ़ें