छठ पूजा के अवसर पर गोरखनाथ थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं...
Gorakhpur News : गोरखनाथ थाना क्षेत्र में एसपी सिटी ने तालाबों और घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
Nov 06, 2024 21:05
Nov 06, 2024 21:05
घाटों और तालाबों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
गोरखनाथ क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, ऐसे में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए गोरखनाथ पुलिस पूरी तरह सतर्क और सजग है। उन्होंने बताया कि घाटों और तालाबों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया
इसके अलावा, एसपी सिटी ने गोरखनाथ थाना क्षेत्र के बाजारों का भी निरीक्षण किया, जहां छठ पूजा की सामग्री खरीदने के लिए भारी भीड़ जमा हो रही है। बाजारों में चोरी और अनहोनी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह पुलिस जवानों के साथ महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की है। एसपी सिटी और थाना प्रभारी ने पैदल गश्त कर आमजन को पुलिस की मौजूदगी का अहसास कराया और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में काम किया।
एसपी सिटी ने मातहतों को दिया निर्देश
एसपी सिटी ने मातहतों को निर्देश दिया कि शाम के समय भी पैदल गश्त की जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर हो सके। साथ ही, उन्होंने घाटों और तालाबों पर अतिरिक्त पुलिस बल और महिला पुलिस की तैनाती का आदेश दिया और सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सख्त निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन का यह कदम छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
Also Read
23 Nov 2024 12:39 AM
गोरखपुर के पिपराइच थाने पर तैनात महिला दारोगा ट्रेनिंग के दौरान ही घूसखोरी करने लगी। शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम के महिला दारोगा... और पढ़ें