गोरखपुर में दर्दनाक हादसा : आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, 11 झुलसे, खेत में गए थे धान की रोपाई करने 

आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, 11 झुलसे, खेत में गए थे धान की रोपाई करने 
UPT | प्रतीकात्मक फोटो।

Jun 30, 2024 23:50

गुलरिहा क्षेत्र के खुटहन खास टोला सोनबरसा निवासी मुस्तरीम अली (45 वर्ष) अपनी पत्नी हफिजुन के साथ रविवार को दोपहर के समय खेत में धान की रोपाई करवा रहे थे। उनके साथ गांव की मीना, दुर्गावती, नेहा व तीन बहनें नीलम, विंदू व रेनू खेत में मजदूरी कर रही थीं।

Jun 30, 2024 23:50

Gorakhpur News : गोरखपुर के गुलरिहा और एम्स क्षेत्र में रविवार को खेत में रोपाई करते समय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 11 लोग झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के मुताबिक गुलरिहा क्षेत्र के खुटहन खास टोला सोनबरसा निवासी मुस्तरीम अली (45 वर्ष) अपनी पत्नी हफिजुन के साथ रविवार को दोपहर के समय खेत में धान की रोपाई करवा रहे थे। उनके साथ गांव की मीना, दुर्गावती, नेहा व तीन बहनें नीलम, विंदू व रेनू खेत में मजदूरी कर रही थीं। दोपहर बाद अचानक तेज बारिश में बिजली गिरने से अधेड़ पति-पत्नी समेत छह महिलाएं झुलस गईं। उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने मुस्तरीम को मृत घोषित कर दिया।

इसके अलावा जगदीशपुर के एम्स थाना क्षेत्र के सिसवा उर्फ चनकापुर के सिवान में रविवार को इसी गांव के सुरेश सिंह के खेत में गांव की लड़कियां रोपाई कर रही थीं। दोपहर करीब एक बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई और इसी दौरान बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर चार लड़कियां सबिदा खातून (20 वर्ष), नेहा (18 वर्ष), स्नेहा (16 वर्ष) और अनामिका (14 वर्ष) झुलस गईं। इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सबिदा खातून को मृत घोषित कर दिया। 

Also Read

महराजगंज में चेकिंग के दौरान 1.8 किलो गांजा के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

2 Jul 2024 02:07 PM

महाराजगंज Maharajganj News : महराजगंज में चेकिंग के दौरान 1.8 किलो गांजा के साथ पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गांजा के साथ गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों की पहचान सोनू विश्वकर्मा पुत्र राम शरन उम्र 25 वर्ष निवासी चेहरी फार्म थाना कोतवाली महराजगंज व जैश मोहम्मद पुत्र मुर्तजा निवासी ग्राम परसा मलिक… और पढ़ें