Jhansi News : धौलपुर-बीना रेलमार्ग पर तीसरी लाइन का काम अंतिम चरण में, ट्रैफिक में मिलेगी राहत

धौलपुर-बीना रेलमार्ग पर तीसरी लाइन का काम अंतिम चरण में, ट्रैफिक में मिलेगी राहत
सोशल मीडिया | झांसी-बीना रेल लाइन पर दिसंबर तक पूरी होगी तीसरी लाइन, ट्रेनों की रफ्तार में होगा इजाफा

Jul 26, 2024 17:50

झांसी के यात्रियों के लिए खुशखबरी! झांसी-बीना रेल लाइन पर तीसरी लाइन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसी साल दिसंबर तक यह परियोजना पूरी हो जाएगी। इस नए ट्रैक के बन जाने से ट्रेनों की रफ्तार में इजाफा होगा और यात्रियों को तेजी से अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

Jul 26, 2024 17:50

Jhansi News : झांसी के यात्रियों के लिए खुशखबरी है! झांसी-बीना रेल लाइन पर तीसरी लाइन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे इसी साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस नए ट्रैक के बन जाने से ट्रेनों की गति में इजाफा होगा और यात्रियों को तेजी से अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

मुख्य बिंदु:

  • निर्माण कार्य अंतिम चरण में: धौलपुर-बीना रेलमार्ग पर तीसरी लाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। अब सिर्फ 33 किलोमीटर लाइन बिछानी बाकी है।
  • दिसंबर तक पूरा होगा काम: इसी साल दिसंबर तक तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है।
  • ट्रेनों की गति में इजाफा: नए ट्रैक के बन जाने से ट्रेनों की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाई जा सकेगी।
  • यात्रियों को मिलेगी सुविधा: झांसी से दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों को अब बीच में नहीं रुकना पड़ेगा।
  • ट्रैफिक में मिलेगी राहत: तीसरी लाइन के बन जाने से रेल मार्ग पर ट्रैफिक का बोझ कम होगा और ट्रेनों के समय पर चलने में आसानी होगी।
  • मालगाड़ियों का भार कम होगा: मालगाड़ियों का भार भी पुराने ट्रैक से स्थानांतरित कर नई लाइन पर डाला जा सकेगा।
  • कुल लागत: बीना से धौलपुर तक 316 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर तीसरी रेल लाइन 4,869 करोड़ रुपये की लागत से बिछाई जा रही है।

मंडल रेल प्रबंधक का बयान:

झांसी मंडल के रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि धौलपुर-बीना तीसरी रेल लाइन का काम अपने अंतिम चरण में है। इसे इसी साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस लाइन के पूरा होने के बाद मंडल में ट्रेनों का ट्रैफिक तीसरी लाइन पर भी स्थानांतरित किया जा सकेगा। इससे ट्रेनों की रफ्तार में बढ़ोतरी भी होगी।

Also Read

अरबों की ठगी कर दुबई भागा LUCC का मालिक समीर अग्रवाल, 25 हजार का इनाम घोषित

17 Oct 2024 05:32 PM

ललितपुर ललितपुर में बड़ा घोटाला : अरबों की ठगी कर दुबई भागा LUCC का मालिक समीर अग्रवाल, 25 हजार का इनाम घोषित

समीर अग्रवाल निवेशकों से अरबों रुपये ठगने के आरोप में फरार है। समीर ने अपने ठगी के धंधे को तेजी से फैलाया और अब वह दुबई भाग चुका है। पुलिस ने उसकी तलाश में 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है... और पढ़ें