Jhansi News : राधा-कृष्ण का विशाल मंदिर बनाएगा इस्कॉन, तैयारी शुरू

राधा-कृष्ण का विशाल मंदिर बनाएगा इस्कॉन, तैयारी शुरू
सोशल मीडिया | राधा-कृष्ण का विशाल मंदिर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

Apr 04, 2024 12:44

इस्कॉन द्वारा झांसी में श्रील प्रभुपाद की कर्मस्थली पर राधा-कृष्ण का विशाल मंदिर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई …

Apr 04, 2024 12:44

Short Highlights
  • 2 एकड़ जमीन चिह्नित, जल्द ही संस्था के नाम होगी
  • मंदिर होगा ऐतिहासिक और भव्य, दूर-दूर से आएंगे श्रद्धालु
  • राधा-कृष्ण के साथ अन्य देवी-देवताओं की भी प्रतिमाएं

Jhansi News : अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा झांसी में राधा-कृष्ण का विशाल मंदिर बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यह मंदिर झांसी में श्रील प्रभुपाद की कर्मस्थली पर बनाया जाएगा, जो इस्कॉन के संस्थापक भी हैं।

जमीन की तलाश तेज
इस्कॉन के प्रमुखों की टीम ने हाल ही में झांसी का दौरा किया और मंदिर के लिए जमीन देखी। सूत्रों की मानें तो संस्था ने लगभग 2 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली है, जिसे अब संस्था के नाम कराने की तैयारी की जा रही है।

ऐतिहासिक और भव्य मंदिर
यह मन्दिर ऐतिहासिक और भव्य होगा, ताकि दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आ सकें। मंदिर में राधा-कृष्ण की प्रतिमाओं के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की भी प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी।

श्रील प्रभुपाद का कर्मस्थली
श्रील प्रभुपाद ने सांसारिक जीवन से संन्यास लेने के बाद भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने झांसी में काफी समय बिताया और यहाँ 'लीग ऑफ डिवोटी' नामक संस्था की स्थापना भी की थी।

वर्तमान इस्कॉन मंदिर
झांसी में अभी फूटा चोपड़ा में इस्कॉन का मंदिर स्थापित है, लेकिन यहाँ पहुँचने का मार्ग संकरा होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

नया मंदिर, नई उम्मीद
नए मंदिर के बनने से श्रद्धालुओं को आसानी होगी और झांसी में कृष्ण भक्ति को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस्कॉन के अध्यक्ष का बयान
इस्कॉन झांसी के अध्यक्ष ब्रजभूमि दास ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि भविष्य में यहाँ राधा-कृष्ण का भव्य मंदिर बनाया जाएगा, लेकिन इस प्रस्ताव की स्थिति को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी जा सकती है।

Also Read

खरैला परिषदीय स्कूल के बच्चों ने लगाए 55 पौधे,  साथ में लगाई नेम प्लेट

27 Jul 2024 03:42 PM

झांसी Ek Paudha Maa Ke Naam : खरैला परिषदीय स्कूल के बच्चों ने लगाए 55 पौधे, साथ में लगाई नेम प्लेट

झांसी सहित पूरे यूपी में वृक्षारोपण जन अभियान के तहत 1 जुलाई से 30 सितंबर तक एक पौधा मां के नाम पर लगाया जा रहा है। जरहाकलां ग्राम पंचायत के खरैला परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने भी शनिवार को 55 पौधे मां के नाम पर लगाए। और पढ़ें