Jhansi News : झांसी की बेटी हिमानी गुप्ता ने अमेरिका में जुंबा डांस से जीता दिल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बनी डांस सेंसेशन

झांसी की बेटी हिमानी गुप्ता ने अमेरिका में जुंबा डांस से जीता दिल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से बनी डांस सेंसेशन
UPT | हिमानी गुप्ता।

Aug 20, 2024 00:43

झांसी की बेटी हिमानी गुप्ता ने सिलिकॉन वैली की चकाचौंध को पीछे छोड़, अमेरिका में जुंबा डांस के जरिए एक नई पहचान बनाई है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर होने के साथ-साथ, हिमानी अब अमेरिका में जुंबा डांस की एक मशहूर डांसर बन चुकी हैं।

Aug 20, 2024 00:43

Jhansi News : पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हिमानी गुप्ता ने अपनी प्रतिभा और लगन से न केवल अमेरिका में बल्कि दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिटनेस के लिए शुरू किया गया जुंबा डांस अब उनका जुनून बन गया है और इसी के दम पर वे अमेरिका की जानी-मानी जुंबा डांसर बन गई हैं।

एक मशहूर डांसर बन चुकी हैं
झांसी की बेटी हिमानी गुप्ता ने सिलिकॉन वैली की चकाचौंध को पीछे छोड़, अमेरिका में जुंबा डांस के जरिए एक नई पहचान बनाई है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर होने के साथ-साथ, हिमानी अब अमेरिका में जुंबा डांस की एक मशहूर डांसर बन चुकी हैं। झांसी के ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल से अपनी शिक्षा ग्रहण करने वाली हिमानी ने चेन्नई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बाद में बेंगलुरु की एक प्रतिष्ठित कंपनी में काम किया। 2015 में अमेरिका जाने के बाद, उन्होंने गूगल में एक सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू किया।

कला के प्रति आकर्षित हो गई
हिमानी बताती हैं, "मुझे बचपन से ही डांस का बहुत शौक था। अमेरिका में आकर जब मैंने जुंबा डांस देखा, तो मैं तुरंत इस कला के प्रति आकर्षित हो गई।" धीरे-धीरे जुंबा डांस हिमानी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया। उन्होंने इस कला में महारत हासिल की और अब वे अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के साथ-साथ अमेरिकी नागरिकों को भी जुंबा डांस सिखाती हैं।

Also Read

बबीना में विधायक निधि से 29 ग्राम पंचायतों को मिले पानी टैंकर, पेयजल समस्या होगी दूर

9 Jan 2025 06:39 PM

झांसी Jhansi News : बबीना में विधायक निधि से 29 ग्राम पंचायतों को मिले पानी टैंकर, पेयजल समस्या होगी दूर

बबीना विधानसभा के विकास खण्ड कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजीव सिंह पारीछा ने 29 ग्राम पंचायतों को पानी टैंकर वितरित किए। यह पहल ग्रामीण इलाकों में पेयजल समस्या को दूर करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगी। और पढ़ें