समाधान दिवस : कानपुर में फरियादियों ने की 128 शिकायतें, डीएम ने दिए निस्तारण के निर्देश

कानपुर में फरियादियों ने की 128 शिकायतें, डीएम ने दिए निस्तारण के निर्देश
UPT | फरियादियों ने की डीएम से शिकायत

Feb 03, 2024 20:05

बाल भवन के सभागार में शनिवार को तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी राकेश कुमार ने की। समाधान दिवस में 128 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई।

Feb 03, 2024 20:05

Kanpur News : बाल भवन के सभागार में शनिवार को तहसील सदर के सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता जिलाधिकारी राकेश कुमार ने की। समाधान दिवस में 128 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिसके बाद जिलाधिकारी ने इन प्रकरणों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रकरणों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

डीएम ने निस्तारण के दिए निर्देश
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अफसरों से कहा, लोगों की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण समाधान कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में सभी अधिकारी तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों को गंभीरता लेकर उनका समाधान कराएं। सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाया जाए। उन्होंने कहा, सभी खंड विकास कार्यालयों, सभी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों और सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. आलोक रंजन, एसडीएम सदर प्रखर कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव आदि विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read

सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर की

19 Sep 2024 04:30 PM

कानपुर नगर इरफान सोलंकी की बढ़ीं मुश्किलें : सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर की

कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में सरकार ने इरफान उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ सजा बढ़वाने की अपील दायर की है। इसके साथ ही विशेष अदालत द्वारा षड़यंत्र से बरी किए जाने को लेकर चुनौती दी है। कोर्ट इसी मामले में 24 सितंबर को सुनवाई करेगी। और पढ़ें