औरैया में ट्यूशन पढ़ने गई चार साल की बच्ची ने बिजली के बोर्ड में अंगुली डाल दी। करंट लगने से बच्ची की मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में चीख पुकार मच गई। परिवार ने बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है।
Auraiya News : ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची ने बिजली के बोर्ड में लगाई उंगली, मौत से परिवार में कोहराम
Aug 07, 2024 01:46
Aug 07, 2024 01:46
बिधूना कोतवाली क्षेत्र स्थित कुरपुरा निवासी अजीत कुमार के दो बेटियां अनुष्का (06), मिष्ठी (04) हैं। सोमवार को पड़ोस में रहने वाली युवती के घर पर ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। मोबाइल चार्ज के नीचे रखे बिजली के बोर्ड में मिष्ठी ने अंगुली डाल दी। इससे वह करंट की चपेट में आकर झुलस गई। बच्ची की हालत बिगड़ते देख परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बच्ची की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस से परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया। कोतवाली प्रभारी महेंद्र सिंह का कहना है कि परिजन पोस्टमॉर्टम कराने को तैयार नहीं हैं। इसी लिए आवश्यक कार्यवाई के बाद शव उनको सौंप दिया गया है।
Also Read
15 Jan 2025 01:18 PM
कानपुर के नौबस्त थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालीजनों के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है।आरोप है कि पत्नी की सरकारी नौकरी लगने के बाद अब पत्नी के मायके वाले उसको घर नही भेज राजे है।जिसके बाद अब युवक ने नौबस्ता थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। और पढ़ें