Kanpur News : सपा विधायक-कांग्रेस प्रत्याशी समेत 200 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, सपा नेता की गिरफ्तारी पर थाने में किया था हंगामा

सपा विधायक-कांग्रेस प्रत्याशी समेत 200 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, सपा नेता की गिरफ्तारी पर थाने में किया था हंगामा
UPT | थाने में सपा विधायक-कांग्रेस प्रत्याशी की पुलिस से झड़प

Apr 14, 2024 15:31

कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेई, कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके साथ ही 200 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच एडीसीपी को सौंपी गई है। 

Apr 14, 2024 15:31

Kanpur News: यूपी के कानपुर में विपक्षी नेताओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ईद के दिन सपा नेता की गिरफ्तारी पर पनकी थाने में कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा और सपा विधायक अमिताभ ने समर्थकों के साथ जमकर हंगामा किया था। कानपुर पुलिस ने सपा नेता, कांग्रेस प्रत्याशी समेत पांच नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। उनपर आचार सहिंता उल्लंघन, सरकारी निर्देशों का उल्लंघन, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

सपा नेता सम्राट विकास गोविंद नगर विधानसभा चुनाव से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। ईद के दिन अर्मापुर ईदगाह में सम्राट विकास लस्सी, मट्ठे और पानी का स्टॉल लगाया था। सम्राट विकास ने पार्टी का झंडा भी लगा रखा था। पुलिस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए, पार्टी का बैनर हटवा दिया था। इस पर सम्राट विकास और डीसीपी वेस्ट समेत पुलिस कर्मियों से झड़प होने लगी थी। इसके बाद सम्राट विकास को पुलिस ने हिरासत में लेकर पनकी थाने भेज दिया था।

सपा विधायक से हुई थी तीखी झड़प
आर्यनगर विधानसभा सीट से सपा विधायक अमिताभ वाजपेई और कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा अपने समर्थकों के साथ पनकी थाने में जमकर हंगामा किया था। सपा विधायक की एसीपी से तीखी झड़प हुई थी। जिसमें अमिताभ वाजपेई ने कहा था कि औकात हो तो रामनवमी के दिन कार्रवाई करके दिखाएं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने सम्राट विकास को शांतिभंग की कार्रवाई करने के बाद छोड़ दिया था। ,

एडीसीपी को सौंपी गई जांच
सपा विधायक अमिताभ वाजपेई, कांग्रेस प्रत्याशी आलोक मिश्रा समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है। इसके साथ ही 200 अज्ञात लोगों पर भी कार्रवाई की गई। वहीं, अमिताभ वाजपेई का कहना है कि बस यही अपराध हर बार करता हूं कि निष्पक्ष आदमी हूं, निष्पक्ष आदमी से प्यार करता हूं।
 

Also Read

सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर की

19 Sep 2024 04:30 PM

कानपुर नगर इरफान सोलंकी की बढ़ीं मुश्किलें : सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर की

कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में सरकार ने इरफान उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ सजा बढ़वाने की अपील दायर की है। इसके साथ ही विशेष अदालत द्वारा षड़यंत्र से बरी किए जाने को लेकर चुनौती दी है। कोर्ट इसी मामले में 24 सितंबर को सुनवाई करेगी। और पढ़ें