सीएसजेएम यूनिवर्सिटी और इस्कॉन का समझौता : छात्रों को मिलेगी भगवद्गीता की शिक्षा, युवाओं के जीवन में लाएगी सकारात्मक बदलाव

छात्रों को मिलेगी भगवद्गीता की शिक्षा, युवाओं के जीवन में लाएगी सकारात्मक बदलाव
UPT | Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University

Aug 09, 2024 12:12

इस समझौते का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों को भगवद्गीता के माध्यम से जीवन की गहराइयों को समझने और एक तनावमुक्त, नशामुक्त और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने में मदद...

Aug 09, 2024 12:12

Short Highlights
  • कानपुर विश्वविद्यालय ने इस्कॉन के साथ एक समझौता किया
  • परिसर में जीवाईएसटी क्लब की स्थापना की जाएगी
  • विश्वविद्यालय परिसर में एक सात्विक मेस की स्थापना की जाएगी
Kanpur News : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) कानपुर ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए इस्कॉन के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों को भगवद्गीता के माध्यम से जीवन की गहराइयों को समझने और एक तनावमुक्त, नशामुक्त और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने में मदद करना है। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने इस पहल को छात्रों के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।

जीवाईएसटी क्लब की स्थापना 
इस समझौते के तहत, विश्वविद्यालय परिसर में जीवाईएसटी (गीता युवा शक्ति टीम) क्लब की स्थापना की जाएगी, जो नियमित रूप से भगवद्गीता सत्रों का आयोजन करेगी। इसके अलावा, कई तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे गीता जयंती, रामनवमी और कृष्ण जन्माष्टमी का भी आयोजन किया जाएगा। छात्रों के व्यक्तिगत विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए, सेल्फ डेवलपमेंट वर्कशॉप, गीता पाठ्यक्रम, मेमोरी मैनेजमेंट और टाइम मैनेजमेंट जैसे मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम भी चलाए जाएंगे।



मेस में मिलेगा सात्विक भोजन
समाज सेवा को बढ़ावा देने के लिए, इस पहल के अंतर्गत श्रीमद्भगवद्गीता का वितरण, पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अभियान और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा एवं विकास कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय परिसर में एक सात्विक मेस की स्थापना की जाएगी, जहां छात्रों को सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। एक स्थायी गीता प्रदर्शनी भी स्थापित की जाएगी, जो न केवल छात्रों बल्कि समूचे कानपुर के निवासियों के लिए ज्ञान और आध्यात्मिकता का स्रोत बनेगी।

ये भी पढ़ें- सीएसए विश्वविद्यालय : फॉर्म हाउस में विदेशी फसलों की खेती, किसानों की आय दोगुनी होने की उम्मीद

समारोह में शामिल हुए वरिष्ठ अधिकारी
इस ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर समारोह में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ इस्कॉन कानपुर के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कंप्यूटर एप्लीकेशन्स विभाग के प्रमुख प्रो. रॉबिन्स पोरवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया। समझौते पर हस्ताक्षर के बाद, इस्कॉन कानपुर ने उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद और पुस्तकें वितरित कीं, जो इस नए शैक्षणिक-आध्यात्मिक सहयोग की शुरुआत का प्रतीक था।

Also Read

सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर की

19 Sep 2024 04:30 PM

कानपुर नगर इरफान सोलंकी की बढ़ीं मुश्किलें : सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर की

कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में सरकार ने इरफान उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ सजा बढ़वाने की अपील दायर की है। इसके साथ ही विशेष अदालत द्वारा षड़यंत्र से बरी किए जाने को लेकर चुनौती दी है। कोर्ट इसी मामले में 24 सितंबर को सुनवाई करेगी। और पढ़ें