कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन डिरल हो गई। इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। साबरमती एक्सप्रेस का डिरेल होना हादसा है या फिर साजिश। घटना स्थल से इसके कुछ सबूत भी मिले हैं।
Sabarmati Express Derail : पटरियों पर रखी गईं थी भारी वस्तुएं, जिससे टकरा कर डिरेल हुई साबरमती एक्सप्रेस, साजिश की आशंका
Aug 18, 2024 00:20
Aug 18, 2024 00:20
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने हादसे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस का इंजन आज सुबह 2:35 बजे ट्रैक पर रखी किसी भारी वस्तु से टकरा गया। इस तेज टकराव के निशान देखे गए हैं। साक्ष्य सुरक्षित है। इसकी जांच में आईबी और यूपी पुलिस की टीमें भी जांच में जुट गईं हैं। ऐसी स्थिति में आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन का डिरेल होना हादसा था या फिर साजिश है। वहीं, चालक का कहना है कि बोल्डर इंजन से टकराया है। जिसकी वजह से इंजन का कैटल गार्ड क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया।
Also Read
14 Nov 2024 08:28 PM
कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने यातायात को लेकर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जें कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार स्नान समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था आज रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। और पढ़ें