फर्रुखाबाद में अधिवक्ता की बेटी को अस्पताल प्रशासन द्वारा बंधक बनाए जाने की घटना सामने आई है। अधिवक्ता की 09 माह की पौत्री को इलाज में राहत नहीं मिल रही थी।
Farrukhabad News : सिटी अस्पताल में भर्ती अधिवक्ता की बेटी को बंधक बनाकर रखा, पुलिस ने कराया मुक्त
Jan 17, 2025 18:08
Jan 17, 2025 18:08
डायरिया होने पर भर्ती कराया था
अमृतपुर थाना क्षेत्र के बलीपट्टी रानीगांव निवासी अधिवक्ता सत्यबोध अग्निहोत्री की 09 महीने पौत्री सांभवी को डायरिया हो गया था। उसने 14 जनवरी को बढ़पुर स्थित सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालात में सुधार ना होने परिजनों ने गुरुवार सुबह परिजनों ने डिस्चार्ज करने को कहा।
बच्ची की बुआ को बंधक बनाया
डिस्चार्ज में देरी होने पर पिता बिट्ठलनाथ और मां प्रियंका बेटी को आवास विकास कॉलोनी निवासी डॉ सीएन भल्ला के यह ले जाने लगे। यह बात के कर्मचारियों को नागवार गुजरी, और परिजनों से विवाद शुरू हो गया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद बच्ची की बुआ हिमांशी को कमरे में बंद कर दिया।
पुलिस ने कराया मुक्त
हिमांशी ने इसकी सूचना अपने पिता सत्यबोध अग्निहोत्री को दी। उन्होंने कादरीगेट थाना प्रभारी से संपर्क किया। लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की, सिटी मजिस्ट्रेट संजय बंसल ने सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय को कार्रवाई के निर्देश दिए। कादरीगेट थानाध्यक्ष और आवास विकास चौकी इंचार्ज ने युवती को मुक्त कराया।
Also Read
18 Jan 2025 06:14 AM
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंर्तगत स्वरूप नगर थाने में तैनात दो दरोगा और कांस्टेबल के ऊपर डीसीपी सेंट्रल ने बड़ी कार्रवाई की है।स्वरूप नगर थाने में तैनात दो दरोगा और कॉन्स्टेबल को वसूली के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। और पढ़ें