यूपी विधानसभा : नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर पहुंचे माता प्रसाद पांडेय, दी श्रद्धांजलि

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद मुलायम सिंह की समाधि स्थल पर पहुंचे माता प्रसाद पांडेय, दी श्रद्धांजलि
UPT | मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि।

Aug 02, 2024 22:29

नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद माता प्रसाद पांडेय नेताजी की समाधि स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने नजूल संपत्ति को लेकर सरकार पर हमला बोला है। 

Aug 02, 2024 22:29

Kanpur News : यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय शुक्रवार को सैफई पहुंचे। उन्होंने मुलायम की समाधी स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव समेत सपा के वरिष्ठ नेतागण भी मौजूद रहे। इस दौरान माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सरकार नजूल की जमीन पूंजीपतियों को देना चाहती है।

नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि नेताजी ने दबे कुचलों के लिए लड़ाई लड़ी है। उनके उत्थान के लिए काम किया है। पिछड़ों के लिए उन्होंने बहुत काम किया है। हम अगड़े हैं, लेकिन उनके साथ रहे हैं। बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि यह पूंजी पतियों की सरकार है।

बुधवार को कड़े विरोध और हंगामे के बीच पारित उत्तर प्रदेश नजूल विधेयक 2024 गुरूवार को उच्च सदन में अटक गया। पक्ष विपक्ष के विरोध और विधेयक के नफे नुकसान का आकलन करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी भूपेंद्र चौधरी ने स्वंम नजूल संपत्ति विधेयक को प्रवर समिति को भेजने की मांग की थी। 

Also Read

मंत्री धर्मवीर प्रजापति बोले-संभल हिंसा के दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

26 Nov 2024 06:55 PM

इटावा Etawah News : मंत्री धर्मवीर प्रजापति बोले-संभल हिंसा के दोषियों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मवीर प्रजापति इटावा पहुंचे। उन्होंने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही संभल हिंसा पर बोलते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। और पढ़ें