इटावा में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के तीन जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जूनियर डॉक्टरों पर महिला नर्सिंग ऑफिसर से बदसलूकी करने के आरोप लगे हैं। नर्सिंग स्टॉफ और जूनियर डॉक्टर एक दूसरे के सामने हैं।
इटावा में महिला नर्सिंग ऑफिसर से अभद्रता का मामला : तीन जूनियर डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज, धमकी देने का आरोप
Jan 17, 2025 18:04
Jan 17, 2025 18:04
इनपर दर्ज हुआ केस
चिकित्सा अधीक्षक के आश्वासन पर देर शाम लगभग देर शाम धरना समाप्त हुआ था। अब इस मामले में महिला नर्सिंग ऑफिसर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आर्थो वार्ड में जूनियर डॉ संदीप, डॉ सचिन, और डॉ सुभम ने ड्यूटी के दौरान बदसलूकी की। चोरी छिपे फोटो और वीडियो बनाने का प्रयास किया।
धमकी देने का आरोप
नर्सिंग ऑफिसर ने आरोप लगाया कि डॉक्टर बाहर निकलने पर देख लेने की धमकियां देते हैं। थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि तीन जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांच एसआई ललित कुमार कर रहे हैं। जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read
18 Jan 2025 06:14 AM
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंर्तगत स्वरूप नगर थाने में तैनात दो दरोगा और कांस्टेबल के ऊपर डीसीपी सेंट्रल ने बड़ी कार्रवाई की है।स्वरूप नगर थाने में तैनात दो दरोगा और कॉन्स्टेबल को वसूली के आरोप में सस्पेंड कर दिया है। और पढ़ें