भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर ने एक ऐसी पोर्टेबल हेल्थ डिवाइस तैयार की है, जो एचबीए1सी , लिवर, किडनी फंक्शन समेत 25 महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पैरामीटर की जांच महज दो एमएल खून से करती है।
कानपुर ने तैयार की देश की पहली पोर्टेबल हेल्थ डिवाइस : 25 मिनट में 25 पैरामीटर की जांच, सेना में भी किया जा रहा ट्रायल
Nov 19, 2024 17:42
Nov 19, 2024 17:42
- दो एमएल खून से होगी 25 स्वास्थ्य पैरामीटर की जांच
- लेह जैसे स्थानों पर भी काम करेगी डिवाइस
- स्टार्टअप प्राइमरी हेल्थटेक ने किया विकसित
स्टार्टअप प्राइमरी हेल्थटेक ने किया विकसित
आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप प्राइमरी हेल्थटेक ने इस डिवाइस को विकसित किया है। वर्तमान में, यह डिवाइस भारतीय सेना में ट्रायल के रूप में इस्तेमाल हो रही है, और इसे फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा भी उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा, क्लीनिकल ट्रायल्स एम्स दिल्ली, मारवाड़ी हॉस्पिटल गुवाहाटी, आईआईटी गुवाहाटी हॉस्पिटल समेत कई प्रमुख अस्पतालों में किए गए हैं। इस डिवाइस का मुख्य उद्देश्य हेल्थकेयर सुविधाओं की कमी वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच को सुलभ और तेज बनाना है।
बैटरी से संचालित होती है डिवाइस
प्राइमरी हेल्थटेक के को-फाउंडर अंकित चौधरी और साहिल ने बताया कि डिवाइस बैटरी से संचालित होती है, जिससे इसे किसी भी जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। सेना की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, डिवाइस को माइनस डिग्री तापमान में भी कार्य करने के लिए अनुकूलित किया जा रहा है। यह डिवाइस ऐसे स्थानों पर भी स्वास्थ्य जांच को सुलभ बना सकती है, जहां डॉक्टरों और लैब की पहुंच सीमित है, और यह स्वास्थ्य संकट से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
Also Read
19 Nov 2024 07:30 PM
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर प्रचार बंद होने के बाद भी पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। सपा विधायक ने बीजेपी पर 26 बूथों का रास्ता बंद कराने का आरोप लगाया है। रास्ते को गड्ढा खोदकर मलबा डलवाकर बंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोकतान्त्रिक रास... और पढ़ें