उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां महंगे शौक व गलत आदतों से कर्जदार बने स्कूल संचालक के बेटे ने खुद के अपहरण की साजिश...
Kanpur News : स्कूल संचालक के बेटे ने खुद रची थी अपने अपहरण की साजिश, जानिए पूरी कहानी
Sep 06, 2024 02:05
Sep 06, 2024 02:05
सहारनपुर में प्राइवेट कर्मचारी है आरोपी
जानकारी के अनुसार, बर्रा 8 निवासी राधेश्याम कटियार स्कूल संचालक हैं। उनका बेटा अंकुर कटियार सहारनपुर में प्राइवेट कंर्मी है। भाई अनिल ने बताया कि 29 अगस्त को अंकुर के दो नंबरों से मां विमला और बहन सारिका के पास फोन आया। अंकुर ने बताया कि उसका अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ता 20 लाख रुपए मांग रहे हैं। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। घर वाले गुजैनी थाने पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इस पर पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। बीते मंगलवार को अंकुर ने बहन को फिर फोन किया और कहा कि अपहरणकर्ता 3 लाख रुपये में ही छोड़ने के लिए तैयार हो गए है। दो लोग घर आएंगे उनको रुपए दे देना। परिजनों ने यह जानकारी गुजैनी पुलिस को दी।
20 लाख रुपये का कर्जा चुकाने के लिए रची कहानी
इसके बाद पुलिस टीम ने रुपए लेने घर पर आए अंकुर के दोस्त शोभित को दबोच लिया। पूछताछ में शोभित ने बताया कि अंकुर ने उधार रुपए लिए थे। वह उन रुपयों को लेने आया था। पुलिस टीम ने लोकेशन के सहारे अंकुर को हरिद्वार के कैलाश घाट से दबोच लिया। इसके बाद गुजैनी थाने ले आई। वहीं इस मामले में गुजैनी थाना अध्यक्ष विनय तिवारी ने बताया कि पूछताछ में अंकुर ने बताया कि गलत आदतों व महंगे शौक के चलते हैं कर्जदार हो गया था। उस पर 20 लाख रुपये का कर्जा है। उसने शोभित से भी रुपए लिए थे। चुका ना पाने पर अपहरण की कहानी रची थी।
Also Read
13 Sep 2024 11:40 AM
पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा, बारिश के साथ तेज हवा के चलते कई जगह पेड़ गिर गए और बिजली के खंभे उखड़ गए... और पढ़ें