Kanpur News :  रमेश अवस्थी ने ग्रीन पार्क का किया निरीक्षण, सितम्बर में होने वाले मैच को लेकर स्टेडियम के लोगों से की बात

रमेश अवस्थी ने ग्रीन पार्क का किया निरीक्षण, सितम्बर में होने वाले मैच को लेकर स्टेडियम के लोगों से की बात
UPT | सांसद रमेश अवस्थी और अन्य लोग

Jul 10, 2024 18:09

अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का दर्जा प्राप्त कानपुर के ग्रीन पार्क में लगभग तीन साल पहले मैच होने बंद हो गए थे, जिससे खेल प्रेमियों को काफी निराशा हो रही थी। अब तीन साल के लंबे समय...

Jul 10, 2024 18:09

Kanpur News : अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का दर्जा प्राप्त कानपुर के ग्रीन पार्क में लगभग तीन साल पहले मैच होने बंद हो गए थे, जिससे खेल प्रेमियों को काफी निराशा हो रही थी। अब तीन साल के लंबे समय के बाद कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम को एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है। बीसीसीआई ने घरेलू श्रृंखला की घोषणा कर दी है, जिसमें 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज खेली जाएगी। जिसके बाद कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है।

15700 लोगों के बैठने की व्यवस्था
अंतरराष्ट्रीय मैच की घोषणा होने के बाद नवनिर्वाचित भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने आज बुधवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान उन्होंने स्टेडियम की व्यवस्था और दर्शक क्षमता का जायजा लिया। मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि ग्रीन पार्क में दर्शकों की क्षमता धीरे-धीरे कम हो गई है। एक समय था जब ग्रीन पार्क में 45000 की दर्शक क्षमता थी लेकिन आज महज 15700 लोगों के बैठने की ही व्यवस्था है। इसको लेकर जल्दी कोई बड़ा कदम उठाया जाएगा।

ग्रीन पार्क को कई मैच मिलेंगे
ग्रीन पार्क में दर्शक क्षमता बढे इसके लिए खेल मंत्रालय और यूपीसीए में सामंजस्य होना चाहिए।स्टेडियम की क्षमता बैठने की अगर बढ़ेगी तो आने वाले समय मे कानपुर के ग्रीन पार्क को कई मैच मिलेंगे साथ ही  टी:20 और आईपीएल मैच ग्रीन पार्क को मिल सकेगा।

Also Read

कानपुर के पनकी मंदिर में 21 जातियों के 31 युवाओं ने सशस्त्र सन्यास दीक्षा ली, एक हाथ में गदा-दूसरे में गीता लेने की नसीहत

23 Oct 2024 03:16 PM

कानपुर नगर धर्म रक्षा: कानपुर के पनकी मंदिर में 21 जातियों के 31 युवाओं ने सशस्त्र सन्यास दीक्षा ली, एक हाथ में गदा-दूसरे में गीता लेने की नसीहत

कानपुर के पनकी मंदिर में शिव शक्ति अखाड़ा ने सशस्त्र सन्यास दीक्षा वृति का आयोजन किया। जिसमें 31 युवाओं को सशस्त्र दीक्षा दी गई। सन्यास दीक्षा लेने वाले युवा गांव-गांव जाकर हिन्दू सम्मलेन करेंगे। इसके साथ ही हर एक गांव से 10 हिन्दू सन्यासी तैयारी करेंगे। और पढ़ें