कानपुर एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार : हत्या औरअपहरण जैसे कई मामलों में चल रहा था फरार

हत्या औरअपहरण जैसे कई मामलों में चल रहा था फरार
UPT | एक लाख का इनामी चतुर सिंह हुआ गिरफ्तार।

Nov 14, 2024 20:09

कानपुर एसटीएफ टीम के प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि आज पकड़े गए एक लाख के इनामी बदमाश चतुर सिंह को लेकर लगातार अभियान चल रहा था। शातिर बदमाश चतुर सिंह के खिलाफ घाटमपुर के जलाला गांव के रहने वाले युवक ने एफआईआर दर्ज कराई थी।

Nov 14, 2024 20:09

Kanpur News: यूपी एसटीएफ की कानपुर टीम को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। कानपुर एसटीएफ की टीम ने कर्नलगंज से एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश सुपारी लेकर अपहरण और हत्या की वारदात को अंजाम देता था। बदमाश के खिलाफ कानपुर, हमीरपुर में करीब 13 मामले दर्ज है। पुलिस और एसटीएफ की टीम काफी समय से इस बदमाश की तलाश कर रही थी।जिसके बाद अब कानपुर की एसटीएफ टीम ने इसको गिरफ्तार कर किया है।

ऐसे आया पकड़ में 
कानपुर एसटीएफ टीम के प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि आज पकड़े गए एक लाख के इनामी बदमाश चतुर सिंह को लेकर लगातार अभियान चल रहा था। शातिर बदमाश चतुर सिंह के खिलाफ घाटमपुर के जलाला गांव के रहने वाले युवक ने एफआईआर दर्ज कराई थी। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की गई थी।ईनाम की घोषणा के बाद से ही एसटीएफ ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पकड़े गए बदमाश की पहचान चतुर सिंह उर्फ चतुरभुज सिंह उर्फ त्रिभुवन सिंह उर्फ बाबा उर्फ कालिया के रूप में हुई। एसटीएफ को बदमाश चतुर की लोकेशन कानपुर में मिली। एसटीएफ ने ट्रेस कर गुरुवार को लालइमली के पीछे वाली एक्सल रोड से आरोपी चतुर को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा हुआ बरामद 
आरोपी चतुर सिंह ने बताया कि हमीरपुर के धर्मेन्द्र सिंह ने अपनी बहन अमन की हत्या के लिए आरोपी को दस लाख रुपए दिए थे। सुपारी लेने के बाद ही चतुर ने उसकी बहन आरै दोनों बच्चों का अपहरण कर लिया था। अमन की हत्या कर उसके दोनों बच्चों को जंगल में फेंक दिया था। बदमाश चतुर के खिलाफ एक 315 बोर का तमंचा, दो 315 बोर के कारतूस, एक 315 बोर खोखा कारतूस, एक की पैड वाला मोबाइल फोन, 2100 रुपये कैश बरामद हुआ है।

Also Read

आज रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था, जानें पूरा प्लान

14 Nov 2024 08:28 PM

कानपुर नगर कार्तिक पूर्णिमा पर कल शहर में रहेगा रूट डायवर्जन : आज रात 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी व्यवस्था, जानें पूरा प्लान

कानपुर शहर की यातायात पुलिस ने यातायात को लेकर शहर में रूट डायवर्जन लागू किया है।यह रूट डायवर्जें कार्तिक पूर्णिमा में होने वाले गंगा स्नान को लेकर शुक्रवार स्नान समाप्ति तक प्रभावी रूप से लागू रहेगा। यातायात व्यवस्था आज रात 12:00 बजे से शुरू हो जाएगी। और पढ़ें