Kanpur News : भारी पुलिस फोर्स और बीएसएफ की मौजूदगी में केस्को ने की छापेमारी, बिजली चोरी करते हुए 5 लोगों को किया गिरफ्तार

भारी पुलिस फोर्स और बीएसएफ की मौजूदगी में केस्को ने की छापेमारी, बिजली चोरी करते हुए 5 लोगों को किया गिरफ्तार
UPT | छापेमारी करती केस्को टीम

Nov 13, 2024 19:21

कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौका देने वाला प्रकरण हुआ है।बजरिया के बेकनगंज इलाके में पहली बार केस्को टीम ने बिजली चोरी को लेकर बड़ी रेड की है। केस्को की छापेमारी के दौरान कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।इधर छापेमारी की सूचना मिलते ही काफी लोग घर पर ताला लगाकर फरार हो गए।

Nov 13, 2024 19:21

Kanpur News : कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक चौका देने वाला प्रकरण हुआ है।बजरिया के बेकनगंज इलाके में पहली बार केस्को टीम ने बिजली चोरी को लेकर बड़ी रेड की है। केस्को की छापेमारी के दौरान कई घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।इधर छापेमारी की सूचना मिलते ही काफी लोग घर पर ताला लगाकर फरार हो गए।वहीं पकड़े गए पांच लोगों के खिलाफ बजरिया थाने में बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है।सबसे बड़ी बात यह रही कि इस छापेमारी के दौरान भारी पुलिस फोर्स के साथ-साथ बीएसएफ के जवान भी मौजूद रहे।

डीसीपी सेंट्रल ने दी जानकारी 
वही इस छापेमारी को लेकर डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि डीसीपी,एसीपी और बीएसएफ के जवानों के साथ केस्को की टीम ने बेकनगंज इलाके में छापेमारी की। छापा पड़ते  ही इलाके में अफरा तफरी मच गई। छापेमारी के दौरान 5 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। लोग खुद तो बिजली चोरी करके अपना घर चला ही रहे थे इसके साथ ही कई घर में बिजली सप्लाई करके मोटा किराया भी वसूल रहे थे।बेकनगंज निवासी मेहबूब आलम, कंघी मोहाल निवासी साजिया असलम, कंघी मोहाल की रहने वाली है अशफाक की पत्नी हुमा और मोहम्मद आरिफ के घर चोरी पकड़ी गई।आरिफ तो कटिया लगाकर बिजली इस्तेमाल कर रहे थे और कई घरों में बिजली भी किराए पर बांट रखी थी।इसके साथ ही 3 किलोवाट का कमर्शियल प्रयोग भी किया जा रहा था। इन सभी पांच बिजली चोरों के खिलाफ बजरिया थाने में ईसी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।इसके साथ ही केस्को ने जुर्माना भी ठोका है।जल्द ही  केस्को आगे का एक्शन लेगा।

रेड के दौरान हुआ चौकाने वाला खुलासा 
डीसीपी ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस के जवानों ने बेकनगंज,कंघी माहोल समेत अन्य जगह रेड की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पहले तो कई लोगों की ने टीम के सामने ही कटिया उतारते कैमरे पर नजर आए। इसके साथ ही कई लोग अपने-अपने घरों में ताला लगाकर फरार हो गए। केस्को अफसरों का एक्शन देखते हुए शाम तक मकान मालिक नहीं लौटे।ताला लगाकर भागने वालों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है।

मुस्लिम इलाके में छापेमारी करना था नामुमकिन 
वहीं केस्को के अफसरों ने बताया कि मुस्लिम इलाके की इस घनी आबादी में केस्को का घुसकर कार्रवाई करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन था,लेकिन भारी पुलिस फोर्स और बीएसएफ के जवानों की मौजूदगी के चलते कार्रवाई हो सकी है। अगर उपचुनाव को लेकर जिले में बीएसएफ फ़ोर्स मौजूद नही होती तो यह काम संभव नही हो सकता था।

Also Read

सोलंकी परिवार की बहू ने चुनाव नहीं जनता का प्यार भी जीता, बंटोगे तो कटोगे के बदले गंगा-जमुनी तहजीब, मंदिर में दर्शन जैसे मुद्दों से जीता दिल

23 Nov 2024 03:58 PM

कानपुर नगर Sisamau By-Election Result: सोलंकी परिवार की बहू ने चुनाव नहीं जनता का प्यार भी जीता, बंटोगे तो कटोगे के बदले गंगा-जमुनी तहजीब, मंदिर में दर्शन जैसे मुद्दों से जीता दिल

सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हराया है। नसीम सोलंकी ने सीसामऊ क्षेत्र की जनता के सामने भावनात्मक मुद्दे रखे। वहीं सत्ता पक्ष बीजेपी ने सीसामऊ में ध्रुवीकरण की राजनीति की। और पढ़ें