Kanpur News : दो दिनों तक इन ट्रेनों का नहीं होगा संचालन, कुछ के रूट बदले, जानें पूरी वजह...

दो दिनों तक इन ट्रेनों का नहीं होगा संचालन, कुछ के रूट बदले, जानें पूरी वजह...
UPT | दिनों तक कई ट्रेनों का नही होंगा संचालन।

Aug 14, 2024 09:19

अगर आप आज और कल यानि 14 और 15 अगस्त को ट्रेन से यात्रा करने के लिए सोच रहे हैं तो पहले जान लें कि इन दो दिनों ट्रेनों के संचालक पर पाबंदी रहेगी। क्योंकि कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित जैतीपुर स्टेशन पर...

Aug 14, 2024 09:19

Kanpur News : अगर आप आज और कल यानि 14 और 15 अगस्त को ट्रेन से यात्रा करने के लिए सोच रहे हैं तो पहले जान लें कि इन दो दिनों ट्रेनों के संचालक पर पाबंदी रहेगी। क्योंकि कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित जैतीपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है। जिसके चलते आगरा इंटरसिटी सहित 9 ट्रेन 14 और 15 अगस्त को अपने मूल स्टेशनों से नहीं चलेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट भी बदल गया है। इसमें कुछ ट्रेन कानपुर होकर चलेंगी।

ये भी जान लें
01823-01824 एक्सप्रेस ट्रेन 14 अगस्त को अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेगी। 05380 स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त को अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 14124-14123, 14 और 15 अगस्त को नहीं चलेगी। 04297 स्पेशल ट्रेन 14 अगस्त को नहीं चलेगी। 04296 स्पेशल ट्रेन 14 से 15 अगस्त तक अपने मूल स्टेशन से नहीं चलेगी। 12180-12179 आगरा लखनऊ इंटरसिटी 14 अगस्त को नहीं चलेगी। वहीं 12589 राप्ती सागर 14 अगस्त को डाउन एक्सप्रेस, कानपुर के रास्ते 9112 अप ट्रेन बदले रास्ते से चलेगी।

Also Read

सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर की

19 Sep 2024 04:30 PM

कानपुर नगर इरफान सोलंकी की बढ़ीं मुश्किलें : सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर की

कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में सरकार ने इरफान उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ सजा बढ़वाने की अपील दायर की है। इसके साथ ही विशेष अदालत द्वारा षड़यंत्र से बरी किए जाने को लेकर चुनौती दी है। कोर्ट इसी मामले में 24 सितंबर को सुनवाई करेगी। और पढ़ें