सीएम ग्रीड योजना के तहत बाबा कुटी चौराहे से सोटे बाबा मंदिर होते हुए अलंकर गेस्ट हाउस तक के सड़क का निर्माण कार्य होना है। इस योजना को शुरू करने से पहले आज नगर निगम द्वारा सड़कों में फैले अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची।इस दौरान नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण को लेकर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।
Kanpur News: अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम ने चलाया ध्वस्तीकरण का अभियान,सीएम ग्रीड योजना के तहत होना है सड़क का निर्माण
Dec 12, 2024 15:14
Dec 12, 2024 15:14
Kanpur News: सीएम ग्रीड योजना के तहत बाबा कुटी चौराहे से सोटे बाबा मंदिर होते हुए अलंकर गेस्ट हाउस तक के सड़क का निर्माण कार्य होना है। इस योजना को शुरू करने से पहले आज नगर निगम द्वारा सड़कों में फैले अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम की टीम पहुंची।नगर निगम की टीम को आता देख कई दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण हटा दिया तो वही सड़क पर फैले अवैध अतिक्रमण को नगर निगम के बुलडोजर द्वारा ढहा दिया गया।इस दौरान कई दुकानदारों ने नगर निगम द्वारा की जा रही इस कार्रवाई का विरोध भी जताया हैं।
सीएम ग्रीड के तहत होना है सड़क का निर्माण
बता दे कि सीएम ग्रीड योजना के तहत होनी वाली सड़क निर्माण को लेकर आज गुरुवार को नगर निगम की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।नगर निगम की टीम ने किडवाईनगर क्षेत्र के अलंकार चौराहे से लेकर साइड नंबर वन तक ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया।इस दौरान नगर निगम के सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।नगर निगम ने सड़क किनारे लगी अवैध दुकानों को बुलडोजर द्वारा हटाया ।वही नगर निगम का बुलडोजर आते ही कुछ लोगों ने खुद अपनी दुकानों के अवैध कब्जे को खोलना शुरू कर दिया।उधर इलाकाई लोगों का आरोप लगाया की नगर निगम को दस्ता बिना बताए आज अचानक आ गया और हम सब की दुकानों का बुलडोजर चलाने लगा।जिससे क्षेत्रीय लोगो में काफी नाराजगी है।
19 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
जानकारी के मुताबिक सीएम ग्रीड योजना के तहत बाबा कुटी चौराहा से लेकर सोटें बाबा हनुमान मंदिर होते हुए अलंकार चौराहे तक सड़क का चौड़ीकरण और सौंदरीयकर्ण का काम किया जाएगा।ढाई किलोमीटर तक बनने वाली सड़क काफी आधुनिक तरह से तैयार की जाएगी जिसमें सीवर लाइन,पाइपलाइन, स्ट्रीट लाइट, व फुटपाथ के निर्माण के साथ विधिक कार्य किए जाएंगे।निर्माण होने वाली इस सड़क की कुल लागत 19 करोड रुपए आ रही है।
Also Read
12 Dec 2024 03:31 PM
सपा विधायक ने एमपीएमएलए कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। यह मामला भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक ने दर्ज कराई थी। शिकायत में विधायक पर आरोप लगाया गया था, जो किसी विवादित घटना से संबंधित हो सकता है। और पढ़ें