कानपुर में बीते दिनों रावतपुर में जल निगम की मुख्य लाइन में लीकेज होने से पाइप लाइन फट गई थी। इस दौरान करीब 15 फीट सड़क धंस गई थी। पाइप लाइन फटने से पीने के पानी की सप्लाई चार...
Kanpur News : शहर के 50 मोहल्ले के पांच लाख लोग बूंद-बूंद पानी को तरसे, जानें क्या है वजह...
Jul 15, 2024 10:47
Jul 15, 2024 10:47
ये है पूरा मामला
बता दें कि गंगा बैराज प्लांट से 6 करोड़ लीटर पानी आपूर्ति होती है। इससे दक्षिण के 50 से ज्यादा मोहल्ले के 5 लाख लोगों को पानी पहुंचता है। 12 जुलाई को रावतपुर जल निगम की मुख्य लाइन में लीकेज हो गया। इसके बाद वहां 10 फीट सड़क धंस गई। जल निगम ने चार दिन के लिए शटडाउन लिया है। इधर, किदवई नगर, साकेत नगर, निराला नगर, जूही में पानी नहीं पहुंचा। आरोप है कि जल निगम में टैंकरों के लिए फोन किया गया, पर टैंकर नहीं पहुंचे। किदवई नगर गोवर्धन पूर्व में महिलाएं धूप में सबमर्सिबल पंप के आगे कतार में लगी दिखाई दीं। अधिशासी अभियंता अजहर हुसैनी ने बताया कि मरम्मत का कार्य रात में भी करवाया जा रहा है। मंगलवार से जलापूर्ति बहाल हो जाएगी।
Also Read
23 Nov 2024 09:04 PM
कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल जा रही छात्रा के साथ अपहरण की घटना का मामला सामने आया है।जहां छात्रा के परिजनों ने दूसरे समुदाय के लड़के के ऊपर कर्नलगंज थाने में छात्रा का जबरन अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। और पढ़ें