Kanpur News : सड़क किनारे नोटों के कतरन मिलने से हड़कंप, पढ़िये दिलचस्प खबर...

सड़क किनारे नोटों के कतरन मिलने से हड़कंप, पढ़िये दिलचस्प खबर...
UPT | कानपुर में सड़क किनारे पड़े नोटों के कतरन।

Jul 26, 2024 17:18

यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र आज शुक्रवार को कानपुर अलीगढ़ हाइवे पर नोटों के काफी मात्रा में टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया। जब...

Jul 26, 2024 17:18

Kanpur News : यूपी के कानपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र आज शुक्रवार को कानपुर अलीगढ़ हाइवे पर नोटों के काफी मात्रा में टुकड़े मिलने से हड़कंप मच गया। जब ग्रामीणों ने नोटों के टुकड़े मिलने की सूचना प्राप्त हुई तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।

ये है पूरा मामला
थाना अरौल के कानपुर अलीगढ़ हाइवे स्थित मेडुवा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब सर्विस रोड पर नोटों के कतरन काफी मात्रा में पड़े मिले। लाखों रुपये के नोटों के कतरन मिलने की सूचना लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस को दी। सूचना पर उपजिलाधिकारी, थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की। पुलिस ने इसकी जानकारी आरबीआई और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दी। पुलिस ने नोटों के कतरन को अपने कब्जे में ले लिया।

जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि अरौल के मेडुवा गांव में नोटों के कतरन मिलने की सूचना मिली है।सर्विस रोड के किनारे 10, 20, 50, 100, 500 के नोटों के कतरन मिले हैं। नोट असली हैं या नकली, इस बात की जांच की जा रही है। नोटों को सुरक्षित बोरी में रखवा दिया गया है। अभी यह जानकारी नहीं हो सकी है कि सड़क किनारे नोटों के कतरन कहां से आये हैं और किसने फेंका है। मामले में जांच की जा रही है।

Also Read

टीचर के निलंबन से भड़के छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला , DIOS के आश्वासन के बाद थमा प्रदर्शन

17 Oct 2024 09:55 PM

कन्नौज काले चश्मे पर एक्शन : टीचर के निलंबन से भड़के छात्रों ने कॉलेज के गेट पर जड़ा ताला , DIOS के आश्वासन के बाद थमा प्रदर्शन

कन्नौज के श्री लाला बहादुर इंटर कॉलेज में भूगोल के टीचर को निलंबित कर दिया गया। इससे नाराज छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर ताला लगाकर पढ़ाई का बहिष्कार कर दिया। छात्रों के प्रदर्शन से मकनपुर जाम हो गया। छात्र-छात्राओं ने पुलिस की भी बात नहीं मानी। और पढ़ें