बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत : स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में उपभोक्ताओं को मिलेगी सिम पोर्ट करने की सुविधा, नेटवर्क समस्याओं का होगा समाधान

स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में उपभोक्ताओं को मिलेगी सिम पोर्ट करने की सुविधा, नेटवर्क समस्याओं का होगा समाधान
UPT | स्मार्ट मीटर

Sep 04, 2024 11:12

बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत होने जा रही है, जिसके तहत स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में नेटवर्क की समस्या आने पर उपभोक्ता अपने मीटर में लगे सिम को पोर्ट करा सकेंगे।

Sep 04, 2024 11:12

Kanpur News : बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत होने जा रही है, जिसके तहत स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में नेटवर्क की समस्या आने पर उपभोक्ता अपने मीटर में लगे सिम को पोर्ट करा सकेंगे। यह सुविधा मोबाइल उपभोक्ताओं द्वारा टेलीकॉम कंपनियों के सिम को बदलने के तरीके से ही काम करेगी। शहर में लगाए जाने वाले 6.5 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में यह तकनीक जीनस कंपनी द्वारा विकसित की गई है, जो दूरदराज के क्षेत्रों और घनी बस्तियों में खराब नेटवर्क की समस्या का समाधान करेगी।

सिम पोर्टेबिलिटी की सुविधा
जीनस कंपनी द्वारा विकसित नए स्मार्ट मीटरों के सिम ब्लॉक में एयरटेल और जियो जैसी कंपनियों के सिम लगाए जाएंगे। यदि किसी कारणवश एक कंपनी का नेटवर्क सही तरीके से काम नहीं करता, तो दूसरी कंपनी का सिम लगाकर उपभोक्ता अपनी सेवा को जारी रख सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को केस्को (कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी) में आवेदन करना होगा, जिसके बाद संबंधित सिम को बदल दिया जाएगा। 

पुराने मीटरों में नहीं मिलेगी सुविधा
शहर में 1.52 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटरों में वोडाफोन का 2जी सिम लगा हुआ है, जिसे दूसरी कंपनी के सिम से बदला नहीं जा सकता है। हालांकि, नए स्मार्ट मीटरों में फोर जी सिम का उपयोग किया जा रहा है, जिसे भविष्य में 5जी तकनीक में भी अपग्रेड किया जा सकेगा। 

स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू
केस्को के एमडी सैमुअल पॉल एन ने बताया कि इस महीने से 6.5 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटरों को लगाने का काम शुरू किया जाएगा। मीटरों के साथ-साथ केस्को आर्मर्ड केबल को भी बदलेगा। ये फोर जी सिम वाले स्मार्ट मीटर भविष्य में 5जी नेटवर्क के साथ भी संगत होंगे, जिससे उपभोक्ताओं को और बेहतर सेवा मिल सकेगी।

Also Read

श्रीनगर घूमने गए चार दोस्तों की स्कार्पियो में अज्ञात वाहन मारी टक्कर... दो की मौत-दो की हालात गंभीर, परिवार में मचा कोहराम

15 Jan 2025 03:00 PM

औरैया Auraiya News: श्रीनगर घूमने गए चार दोस्तों की स्कार्पियो में अज्ञात वाहन मारी टक्कर... दो की मौत-दो की हालात गंभीर, परिवार में मचा कोहराम

श्रीनगर में एक सड़क हादसे में चार दोस्तों की स्कॉर्पियो को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना संबंधित परिवारों के लिए गहरा आघात है, मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। और पढ़ें