Kanpur News : बुढ़वा मंगल के लिए शहर की यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव, जानें पूरा रूट...

बुढ़वा मंगल के लिए शहर की यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव, जानें पूरा रूट...
UPT | बुढ़वा मंगल के लिए शहर की यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव।

Sep 16, 2024 16:47

कानपुर की यातायात पुलिस ने कल मंगलवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यातायात पुलिस ने पूरा रूट प्लान तैयार किया है। यातायात व्यवस्था में बदलाव पनकी हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल पर उमड़ने वाली...

Sep 16, 2024 16:47

Kanpur News : कानपुर की यातायात पुलिस ने कल मंगलवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है। यातायात पुलिस ने पूरा रूट प्लान तैयार किया है। यातायात व्यवस्था में बदलाव पनकी हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर किया गया है। यह सोमवार शाम 4 बजे से मंगलवार रात्रि 2 बजे तक लागू रहेगा।

इस तरह रहेगा यातायात का रूट
  • सचेंडी थाना भौंती बाईपास चौराहा होकर पनकी मंदिर आने वाले श्रद्धालु पनकी पड़ाव गंगागंज क्रासिंग से बायें मंदिर तक पहुंचेंगे। 
  • हमीरपुर, फतेहपुर और उन्नाव से आने वाले जो श्रद्धालु घंटाघर, रामादेवी, नौबस्ता, विजय नगर होते आएंगे, भाटिया तिराहे से दाएं मुड़कर स्टेशन रोड होते मंदिर परिसर तक पहुंचेंगे। 
  • कन्नौज, कानपुर देहात और फर्रुखाबाद से कल्याणपुर होकर आने वाले आवास विकास नहर पनकी होते हुए मंदिर की ओर जा सकेंगे।
  • कानपुर देहात, शिवली और रसूलाबाद से आने वाले वाहन जवाहरपुरम शताब्दी नगर रतनपुर होते मंदिर जाएंगे।
पनकी क्षेत्र के आसपास डायवर्जन
  • कल्याणपुर से आने वाले वाहन आवास विकास नहर पनकी से आगे शताब्दी द्वार पनकी मंदिर नहीं जा सकेंगे। वह आवास विकास नहर पनकी से अर्मापुर नहर तिराहा या एमआईजी तिराहा होकर जाएंगे।
  • पनकी रोड चौकी से भारी व मध्यम वाहन पनकी नहर की ओर नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन डबल पुलिया विजय नगर होते हुए जाएंगे। 
  • भाटिया तिराहा से भारी व मध्यम वाहन पनकी मंदिर नहीं जाकर अर्मापुर नहर होते जाएंगे।
  • कालपी रोड से कोई भी भारी व मध्यम वाहन पनकी धाम स्टेशन होते मंदिर की ओर नहीं जाएगा। 
  • नारायणा कॉलेज चौराहे से कोई वाहन शताब्दी द्वार तिराहा की ओर नहीं जाएगा। 
  • पनकी पड़ाव गंगागंज क्रासिंग से भारी व मध्यम वाहन मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।
  • भौंती बाईपास चौराहे से विजय नगर तथा विजय नगर चौराहे से भौंती बाईपास की ओर भारी वाहन नहीं जाएंगे। ऐसे वाहन बाईपास से एलएमएल चौराहा होते दादा नगर, विजय नगर चौराहा मार्ग का प्रयोग करेंगे। 
यहां बनाए गए पार्किंग स्थल
  • मंदिर का पश्चिम द्वार (वीवीआईपी व आवश्यक सेवा के लिए)।
  • कछुआ तालाब रोड (पुलिस व प्रशासन की पार्किंग)।
  • शताब्दी नगर रोड तिराहा से रतनपुर रोड पर सड़क के दोनों ओर।
  • सब्जी मंडी रोड पर, रामलीला मैदान, पनकी थाना मार्ग सड़क के दोनों ओर।
  • कमल मेमोरियल स्कूल गली, स्टेशन रोड तिराहा से गंगागंज क्रासिंग मार्ग।
  • गेट नंबर 4 के सामने तथा एटीएम चौराहा।

Also Read

हादसे में 38 लोग घायल, 15 मिनट तक सात घरों में दौड़ता रहा हाई वोल्टेज करंट

19 Sep 2024 02:51 AM

कन्नौज कन्नौज में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर सात घरों पर गिरा : हादसे में 38 लोग घायल, 15 मिनट तक सात घरों में दौड़ता रहा हाई वोल्टेज करंट

गुरसहायगंज कस्बे के सीमांत नगर में बुधवार शाम करीब सात बजे बारिश के दौरान लोग अपनों के घरों के अंदर थे। उसी दौरान नन्हे, अब्दुल गफ्फार, हसीब, वहीद, उस्मान, नौशाद व मोहम्मद नायाब के घरों के ऊपर से गुजरी एचटी बिजली लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया। और पढ़ें