दहेजलोभियो को पिता का सबक : ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान बेटी को ढोल-नगाड़ों के साथ लाया घर, जानिए पूरा मामला

ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान बेटी को ढोल-नगाड़ों के साथ लाया घर, जानिए पूरा मामला
UPT | ससुराल के गेट पर बांधी शादी की चुनरी

Apr 29, 2024 19:59

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां एक पिता अपनी बेटी को ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर तलाक लेने के बाद ढोल-नगाड़ों की थाप पर उसे वापस अपने घर ले आया। इस दौरान उन्होंने ससुराल वालों को सबक सिखाने के लिए...

Apr 29, 2024 19:59

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है। यहां एक पिता अपनी बेटी को ससुराल वालों की प्रताड़ना से परेशान होकर तलाक लेने के बाद ढोल-नगाड़ों की थाप पर उसे वापस अपने घर ले आया। इस दौरान उन्होंने ससुराल वालों को सबक सिखाने के लिए कई रस्में भी अदा कीं। पिता ने यह नायाब कदम उस समय उठाया जब उसकी बेटी को ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया और दहेज की मांग की। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी वीडियो भी वायरल हाे रही है।
 
यह है पूरा मामला
घटना कानपुर के चकेरी गांव की है। यहां की रहने वाली उर्वी की शादी साल 2016 में आशीष रंजन से हुई थी। उर्वी दिल्ली एयरपोर्ट पर इंजीनियर है और उसकी एक 5 साल की बेटी भी है। लेकिन शादी के बाद से ही ससुरालियों ने उर्वी पर दहेज लेने और उसके रंग-रूप पर टिप्पणी करनी शुुरू कर दी। ससुराल की प्रताड़ना से आहत उर्वी ने 28 फरवरी को आशीष से तलाक ले लिया। इसके बाद शनिवार को वह अपने मायके कानपुर आ गई। रविवार को मायके वालों के द्वारा ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ उर्वी को ससुराल से वापस लाया गया।

भाई ने ससुरालियों के खिलाफ लिखे संदेश
बताया गया कि ससुराल पहुंचकर उर्वी ने दरवाजे पर अपनी शादी की चुनरी बांध दी। फिर उसके चचेरे भाइयों ने घर की दीवारों पर यह संदेश लिख दिया कि "भगवान करे इस घर की चौखट पर कभी लक्ष्मी न आए।" साथ ही उन्होंने आशीष के लिए भी लिखा, "भगवान करे तुम्हें एक गिलास पानी देने वाला भी न मिले।" इसके अलावा उर्वी के मायके वालों ने यही संदेश पत्र में लिखकर आसपास के घरों में भी बांटा। हालांकि ससुराल वाले इस दौरान बाहर नहीं निकले।

पिता ने की ये अपील
उर्वी के पिता अनिल सविता ने इस मौके पर सभी मां-बाप से अपील की कि वे अपनी बेटियों का साथ कभी न छोड़ें। उन्होंने कहा कि बेटियां भी लड़कों की तरह ही समाज का हिस्सा हैं, इसलिए उन्हें भी सम्मान मिलना चाहिए। वहीं इस कदम का स्वागत करते हुए लोगों ने कहा कि आज के समय में ऐसे कदम उठाना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि दहेज और बेटियों के प्रति प्रताड़ना करने वालों को सबक सिखाना चाहिए। इस पूरे मामले ने एक बार फिर बेटियों की सुरक्षा और दहेज प्रथा को लेकर बहस छेड़ दी है। एक तरफ जहां पिता ने बेटी के साथ खड़े होकर दहेज विरोधी संदेश दिया है, वहीं दूसरी तरफ ससुरालियों के आचरण से दहेज कुरीति देखने को मिली है।

Also Read

सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर की

19 Sep 2024 04:30 PM

कानपुर नगर इरफान सोलंकी की बढ़ीं मुश्किलें : सरकार ने जाजमऊ आगजनी मामले में सजा बढ़वाने की अपील दायर की

कानपुर के जाजमऊ आगजनी मामले में सरकार ने इरफान उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ सजा बढ़वाने की अपील दायर की है। इसके साथ ही विशेष अदालत द्वारा षड़यंत्र से बरी किए जाने को लेकर चुनौती दी है। कोर्ट इसी मामले में 24 सितंबर को सुनवाई करेगी। और पढ़ें