सीएसजेएमयू: विश्वविद्यालय की छात्रा ने हासिल की उपलब्धि, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में बनाया स्थान

विश्वविद्यालय की छात्रा ने हासिल की उपलब्धि, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में बनाया स्थान
UPT | वर्ल्ड यूनिवर्सिटी में जगह बनाने के बाद सम्मानित होती छात्रा

Nov 20, 2024 13:38

कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की छात्रा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।मंगलौर विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीय क्रॉस कंन्ट्री प्रतियोगिता में कानपुर विश्वविद्यालय की छात्रा यशी सचान ने चौथा स्थान प्राप्त कर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली।

Nov 20, 2024 13:38


Kanpur News: कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की छात्रा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।मंगलौर विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीय क्रॉस कंन्ट्री प्रतियोगिता में कानपुर विश्वविद्यालय की छात्रा यशी सचान ने चौथा स्थान प्राप्त कर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली।

कुलपति ने दी शुभकामनाएं

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक जी ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्रा को हर संभव मदद देने का वादा किया और खिलाड़ी देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को पदक दे इसके लिए खेल में नई नई तकनीक और सुविधाओं को भी प्रदान करते रहेंगे और क्रीड़ा सचिव डॉ प्रभाकर पांडे, कोच राहुल दीक्षित ने छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विवि और परिजनों को दिया जीत का श्रेय

इस मौके पर छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय अपने कोच और अपने परिजन को देते हुए कहा कि वो निरन्तर अपने खेल में आगे बढ़ती रहेगी और ऐसे ही विश्वविद्यालय  के सहयोग से देश को ओलम्पिक में भी पदक देगी!

Also Read

बोले- सभी सीटें जीतेगी सपा, योगी पर बोला हमला

20 Nov 2024 02:48 PM

इटावा रामगोपाल यादव का बड़ा दावा : बोले- सभी सीटें जीतेगी सपा, योगी पर बोला हमला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने यूपी उपचुनाव के दौरान बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि अगर जनता को अपने मन से वोट डालने का मौका मिला... और पढ़ें