लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव का बड़ा दावा : बोले- 'भाजपा ने गूगल पर 100 करोड़ का प्रचार कर रिकॉर्ड बनाया '

बोले- 'भाजपा ने गूगल पर 100 करोड़ का प्रचार कर रिकॉर्ड बनाया '
UPT | अखिलेश यादव

May 15, 2024 17:57

यूपी में चुनाव पूर्ण होने के करीब जा रहे हैं, इसी दौरान सियासी गर्मी भी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है...

May 15, 2024 17:57

Short Highlights
  • अखिलेश ने भाजपा पर चलाए सियासी तीर
  • 'भजपा ने जनता की भावनाओं के साथ किया खिलवाड़'
  • 'भाजपा ने जनता का पैसे से किया चुनाव प्रचार'
Lucknow News : लोकसभा चुनाव के बीच पार्टियों में आरोप- प्रत्यारोप जारी है। यूपी में चुनाव पूर्ण होने के करीब जा रहे हैं, इसी दौरान सियासी गर्मी भी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर बीजेपी पर गूगल एड्स पर 100 करोड़ का प्रचार करने का रिकॉर्ड बनाने का आरोप लगाया है।

अलग-अलग जगहों से बटोरा धन
अखिलेश यादव ने 14 मई को एक्स पर लिखा, 'भाजपा ने गूगल एड्स पर 100 करोड़ का प्रचार करने का रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल ये जनता का पैसा है, जो एक तरफ़ भ्रष्टाचारी भाजपा ने चुनावी चंदे के रूप में कंपनियों से बटोरा है और कंपनियों ने मुनाफ़े के रूप में जनता से वसूला है और दूसरी तरफ़ कोरोना के दौरान घपलेवाला केयर फ़ंड बनाकर भाजपा ने जनता से सीधे भी वसूला है। ये जनता के पैसे के साथ ही नहीं, जनता की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ है।'
भाजपा वोट के नाम पर दिवालिया हो गई
अखिलेश ने आगे लिखा, 'भाजपा सोचती है कि चुनाव वोट से नहीं, नोट और खोट से जीता जाता है। अबकी बार जनता ने चारों चरणों में भाजपा को चारों खाने चित्त करके सारा भ्रम दूर कर दिया है और सातवाँ चरण आते-आते भाजपा का नाम लेनेवाला कोई नहीं बचेगा। भाजपा वोट के नाम पर दिवालिया हो गयी है।'

Also Read

दरोगा समेत 2 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

27 Jul 2024 10:55 AM

हरदोई हरदोई में पुलिस अधीक्षक की कड़ी कार्रवाई : दरोगा समेत 2 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

हरदोई जिले में पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी वर्दी का रौब दिखाकर रिश्वत लेने वाले और अनुचित लाभ उठाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। और पढ़ें