एकेटीयू : टीसीएस कंपनी में छात्रों को मिला प्लेसमेंट, 37 स्टूडेंट्स को 11 लाख का सालाना पैकेज

टीसीएस कंपनी में छात्रों को मिला प्लेसमेंट, 37 स्टूडेंट्स को 11 लाख का सालाना पैकेज
UPT | डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय।

Sep 04, 2024 02:15

यूनिवर्सिटी में 37 छात्रों को अधिकतम 11 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है। डिजिटल प्रोफाइल में 122 छात्रों को अधिकतम 7.3 लाख रुपये सालाना और निंजा प्रोफाइल में 275 छात्रों को 3.6 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है।

Sep 04, 2024 02:15

Lucknow News : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक, एमटेक और एमबीए के 434 छात्रों को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में नौकरी मिली है। यह चयन नेशनल टैलेंट हंट के जरिए हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया था। पहले चरण के परिणाम में 1321 छात्र चुने गए थे, और अब दूसरे चरण में भी छात्रों का चयन किया गया है। चयनित छात्रों को तीन प्रमुख प्रोफाइल-प्राइम, डिजिटल, और निंजा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नियुक्त किया गया है। प्राइम प्रोफाइल में 37 छात्रों को अधिकतम 11 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है। डिजिटल प्रोफाइल में 122 छात्रों को अधिकतम 7.3 लाख रुपये सालाना और निंजा प्रोफाइल में 275 छात्रों को 3.6 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है।

शॉर्टलिस्टेड हुए इतने छात्र 
इन छात्रों का चयन कुल 3778 शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों में से हुआ है। हाल ही में कंपनी ने विश्वविद्यालय परिसर में व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किया।, जहां छात्रों की तकनीकी जानकारी जैसे इंटरनेट, कम्प्यूटर क्लाउडिंग, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सवाल पूछे गए। साथ ही छात्रों के व्यक्तित्व और कम्युनिकेशन स्किल्स का भी आकलन किया गया।

एबीईएस कॉलेज के सबसे ज्यादा छात्र चयनित   
इस चयन प्रक्रिया में सबसे ज्यादा एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद के 220, केआईईटी गाजियाबाद के 170, अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद के 145, और पीएसआईटी कानपुर के 106 छात्रों का चयन हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी ऐसी भर्ती प्रक्रियाएं आयोजित की जाएंगी।

Also Read

अवैतनिक अवकाश लेकर दूसरे काम में लगे शिक्षामित्र, 50 हजार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, कार्रवाई नहीं होने पर सवाल

15 Jan 2025 03:56 PM

लखनऊ Lucknow News : अवैतनिक अवकाश लेकर दूसरे काम में लगे शिक्षामित्र, 50 हजार बच्चों की पढ़ाई प्रभावित, कार्रवाई नहीं होने पर सवाल

लखनऊ मंडल में कुल 12,000 शिक्षामित्र तैनात हैं। लेकिन, इनमें से 270 शिक्षामित्र महीनों से अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रधानाध्यापकों का आरोप है कि ये शिक्षामित्र अन्य कार्यों में संलग्न हैं। उनकी प्राथमिकता यह है कि किसी तरह नौकरी बनी रहे ताकि भविष्य में सरकार की ... और पढ़ें