नियुक्ति प्राप्त करने वाले युवाओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के दौरान अभ्यर्थियों ने सीएम के नेतृत्व में संपन्न हुई पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया की सराहना की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के प्रयासों से उन्हें उनकी मेहनत का वास्तविक फल मिला है।
UP News : नियुक्ति पत्र मिलने पर खिले अभ्यर्थियों के चेहरे, बोले- सपना हुआ साकार
Sep 04, 2024 16:41
Sep 04, 2024 16:41
परिवार का सपना साकार हुआ
कानपुर की रुकसाना बानो जिन्हें आवास एवं विकास परिषद में सिविल अभियंता के पद पर नियुक्ति मिली है, ने कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह अल्पसंख्यक समुदाय से आती हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया में उन्हें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं झेलना पड़ा। उन्होंने कहा, "मेरा चयन केवल मेरी योग्यता और मेहनत के आधार पर हुआ है। न धर्म और न ही जाति ने इसमें कोई भूमिका निभाई। यह सरकार हमारी कड़ी मेहनत का सम्मान करती है।" रुकसाना ने कहा कि इस सरकार में योग्य उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करना अब मुश्किल नहीं रह गया है।
ग्रामीण युवाओं के लिए बड़ा अवसर
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अवर अभियंता सिविल के पद पर चयनित विष्णु दत्त त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले युवा भी पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी नौकरी हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं एक ग्रामीण क्षेत्र से आता हूं, और यह सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का ही परिणाम है कि आज मैं सरकारी नौकरी पा सका हूँ। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।"
युवाओं के प्रति समर्पित है सरकार
बिहार से आए अनुज कुमार गुप्ता, जिनका चयन लघु सिंचाई विभाग में अवर अभियंता के पद पर हुआ है, ने कहा कि सरकार युवाओं के प्रति पूरी तरह समर्पित है। "यह कार्यक्रम इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि योगी सरकार में युवाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से नियुक्ति पत्र प्राप्त हो रहे हैं," उन्होंने कहा। अनुज ने आगे कहा कि वह अपनी नौकरी के दौरान पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे, जैसा कि उन्हें नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के दौरान महसूस हुआ है। उन्होंने सरकार की युवाओं के प्रति प्रतिबद्धता की भी सराहना की और कहा कि इस सरकार के रहते युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलते रहेंगे।
मेहनत का फल मिला
अयोध्या जिले से आए हरिकांत, जिनका चयन कृषि विभाग में अवर अभियंता के पद पर हुआ है, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले की सरकारों में भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार के कारण कई योग्य युवाओं को नौकरी नहीं मिल पाई थी। "लेकिन योगी सरकार ने हमारी मेहनत को समझा और पारदर्शी तरीके से हमारी काबिलियत के आधार पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए," उन्होंने कहा। हरिकांत ने कहा कि इस सरकार के प्रयासों ने हजारों युवाओं के सपनों को साकार किया है।
चयनित अभ्यर्थियों का मुख्यमंत्री के प्रति आभार
कार्यक्रम के अंत में, लोकभवन में नियुक्ति पत्र वितरण के बाद, कई चयनित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार प्रकट किया। बिजनौर के मृदुल शर्मा, बस्ती के सोनू कुमार, उन्नाव की कल्पना पाल, अमेठी के देवेंद्र कुमार शुक्ला और अयोध्या के सुशील कुमार ने अपने अनुभव साझा किए और कहा कि योगी सरकार की निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया ने उन्हें उनके सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान किया है।
मृदुल शर्मा, जिनका चयन ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अवर अभियंता सिविल के पद पर हुआ है, ने कहा कि सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद उनकी इच्छा थी कि वे सरकारी नौकरी करें। "आयोग द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से परीक्षा संपन्न कराई गई, जिसमें मेरा चयन हुआ है। इस पद पर रहते हुए मैं उत्तर प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं। सरकार और मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं," मृदुल ने कहा।
सोनू कुमार, जिनका चयन उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण में अवर अभियंता के तौर पर हुआ है, ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रही। किसी भी चरण में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हुई। मैं अपने विभागीय उत्तरदायित्वों का निर्वहन सत्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ करूंगा, सोनू ने शपथ ली। इसी तरह अन्य अभ्यर्थियों ने भी अपने विचार साझा किए और निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार का धन्यवाद किया।
Also Read
13 Sep 2024 02:02 PM
शासन से जारी तबादला सूची के मुताबिक बलवंत कुमार चौधरी को गाजीपुर से अयोध्या भेजा गया है। वहीं अतुल कुमार सोनकर का अयोध्या से गाजीपुर तबादला किया गया है। और पढ़ें