UP News : सीएम योगी ने युवाओं को दिया मंत्र, बोले- संवाद में महारथ जरूरी, 28वें युवा उत्सव का किया शुभारंभ

सीएम योगी ने युवाओं को दिया मंत्र, बोले- संवाद में महारथ जरूरी, 28वें युवा उत्सव का किया शुभारंभ
UPT | सीएम योगी ने 28वें युवा उत्सव-2025 को दिखाई हरी झंडी।

Jan 08, 2025 12:16

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को संवाद कौशल का महत्व समझाते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में संवाद की कला अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक सफल नेता वही होता है, जो संवाद में माहिर हो।

Jan 08, 2025 12:16

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को संवाद कौशल का महत्व समझाते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में संवाद की कला अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि एक सफल नेता वही होता है, जो संवाद में माहिर हो। मुख्यमंत्री ने यह बातें बुधवार को 28वें युवा उत्सव-2025 के उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि दल को रवाना करते हुए कहीं। यह उत्सव 10 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होगा।

युवा संसद को मिले बढ़ावा
सीएम योगी ने कहा कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में पारंपरिक छात्रसंघ की बजाय युवा संसद को बढ़ावा देना चाहिए। इससे नई पीढ़ी नेतृत्व के गुण सीख सकेगी और समाज के प्रति संवेदनशीलता विकसित कर पाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे राजनेता हो, पुलिस अधिकारी, किसान या उद्यमी, सभी में मातृभूमि और जनता के प्रति संवेदना का भाव होना चाहिए।



युवा उत्सव में उत्तर प्रदेश की भागीदारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हर साल युवा उत्सव का आयोजन होता है। इस बार उत्तर प्रदेश के 63 युवा राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि यह उत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों की संस्कृति और परंपराओं को जानने का मौका मिलेगा।

उत्तर प्रदेश की प्रगति की कहानी
सीएम ने कहा कि पिछले सात-आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश ने विकास के कई नए आयाम छुए हैं। उन्होंने बताया कि एक समय था, जब लोग उत्तर प्रदेश का निवासी होने पर संकोच करते थे। लेकिन अब यह राज्य हर क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभर रहा है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आग्रह किया कि वे राज्य की इस प्रगति को और आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभाएं।

परंपरागत कौशल और संस्कृति को प्रोत्साहन
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना उत्तर प्रदेश की प्राचीन सांस्कृतिक और आर्थिक विरासत को पुनर्जीवित कर रही है। उन्होंने मुरादाबाद के पीतल उद्योग, अलीगढ़ के हार्डवेयर, भदोही की कालीन और वाराणसी के रेशम वस्त्र का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सभी उत्पाद राज्य की परंपराओं का प्रतीक हैं।

कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर खेल और युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा और अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे उत्तर प्रदेश की छवि को राष्ट्रीय मंच पर नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सफल होंगे।

Also Read

भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, इन योजनाओं से जोड़कर मिलेगा रोजगार

8 Jan 2025 09:55 PM

लखनऊ Lucknow News : भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, इन योजनाओं से जोड़कर मिलेगा रोजगार

भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है। और पढ़ें