Lucknow News : पचास हजार का इनामी बदमाश महाराष्ट्र से गिरफ्तार, इराक भागने से पहले एसटीएफ ने दबोचा

पचास हजार का इनामी बदमाश महाराष्ट्र से गिरफ्तार, इराक भागने से पहले एसटीएफ ने दबोचा
UPT | सालिग उर्फ रेहान ईरानी।

Jan 11, 2025 19:28

यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स ने 50 हजार से इनामी अपराधी सालिग उर्फ रेहान ईरानी को गिरफ्तार कर लिया। कई राज्यों में लूट की घटनाओं को देने वाले शातिर अपराधी को शुक्रवार शाम महाराष्ट्र के नागपुर से दबोचा गया।

Jan 11, 2025 19:28

Lucknow News : यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 50 हजार से इनामी अपराधी सालिग उर्फ रेहान ईरानी को गिरफ्तार कर लिया। कई राज्यों में लूट की घटनाओं को देने वाले शातिर अपराधी को शुक्रवार शाम महाराष्ट्र के नागपुर से दबोचा गया। आरोपी इराक भागने की फिराक में था। उसके कब्जे से 14 सोने की चेन (वजन 80 ग्राम), दो मोबाइल फोन, दो ट्राली बैग और 10 हजार रुपये नगद बरामद हुए हैं। प्रतापगढ़ के वांछित सालिग यूपी समेत कई राज्यों की पुलिस के सिर दर्द बन चुका था।

एमपी में लूट की 12 घटनाओं को दे चुका है अंजाम
एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि अभियुक्त सालिग का एक गिरोह है। जो विभिन्न राज्यों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। सालिग ने 2014 में अपने गिरोह के सदस्य सहादत हुसैन, गुलाम और अब्बासी के साथ मिलकर भोपाल (मध्य प्रदेश) में एक दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को अंजाम दिया था। इसके अलावा बीते वर्ष 13 नवंबर को सालिग ने अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर लखनऊ से प्रतापगढ़ जा रहे ज्वेलर्स के सेल्समैन शिवशंकर शुक्ला को पुलिस कर्मी बताकर उनका बैग चेक किया और उसमें रखे लगभग 237 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए थे। इस वारदात के बाद अभियुक्त पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था।



इराक  भागने की थी तैयारी
एसटीएफ के अनुसार, टीम को पिछले कुछ दिनों से यूपी के विभिन्न जिलों में वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की सूचनाएं मिल रही थीं। इस पर गंभीरता से कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गईं। इस दौरान अभियुक्त सालिग के महाराष्ट्र के नागपुर में होने की सूचना मिली। इसके बाद उसे नागपुर के कोडारी नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। सालिग इराक भागने की तैयारी में था।

Also Read

लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव

15 Jan 2025 10:43 PM

लखनऊ यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत : लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थी बुजुर्ग महिला, जांच रिपोर्ट में बताया था नेगेटिव

यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई। महिला को HMPV पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था... और पढ़ें