लखनऊ के कैंट थाना अंतर्गत तोपखाना पुलिस चौकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक दीवान शराब के नशे में चूर है।
Lucknow News : तोपखाना पुलिस चौकी में बैठकर शराब पी रहा था दीवान, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Mar 19, 2024 12:12
Mar 19, 2024 12:12
- चौकी में बैठकर शराब शराब पार्टी करने वाला दीवान कागजों में ड्यूटी से नदारद था
- केंट SHO गुरप्रीत कौर ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की जा रही
अनुशासनहीनता की कार्रवाई के आदेश
मामला राजधानी लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तोपखाना पुलिस चौकी का है। शराब के नशे में चूर पुलिसकर्मी का नाम त्रिलोक सिंह है। भले ही पुलिसकर्मी चौकी में बैठकर शराब के नशे में चूर हो लेकिन वह सरकारी कागजों में ड्यूटी से नदारद था। केंट SHO गुरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि दीवान त्रिलोक सिंह ड्यूटी से नदारत थे, बावजूद इसके चौकी में बैठकर वह शराब पी रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद उन पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जा रही है।
लखनऊ:पुलिस चौकी में बैठकर पी रहे थे शराब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल अनुशासनहीनता की कार्यवाही के आदेश। वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान आला अधिकारियों ने लेते हुए अनुशासनहीनता की कार्यवाही के निर्देश दिए।#Lucknow #UttarPradesh #UttarPradeshTimes #viralvideo… pic.twitter.com/7W0RsanPGE
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) March 19, 2024
Also Read
15 Jan 2025 02:28 PM
लखनऊ को अधिक हरियाली और शहरी विकास की नई दिशा में ले जाने के लिए मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने पांच केडी रोड के सामने बन रहे पार्क का बुधवार को निरीक्षण किया। यह पार्क नौ सौ मीटर के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है और इसे 'ग्रीन कॉरिडोर' के तौर पर तैयार किया जाएगा। और पढ़ें