UP News : डॉ. आरपी सिंह बनाए गए यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष

डॉ. आरपी सिंह बनाए गए यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष
UPT | Uttar Pradesh Pollution Control Board

Sep 18, 2024 11:52

डॉ. आरपी सिंह को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। रवींद्र प्रताप सिंह सीपीडब्ल्यूडी में चीफ इंजीनियर थे। इस नई नियुक्ति के बाद रवींद्र प्रताप सिंह को राज्यमंत्री का दर्जा मिल गया है।

Sep 18, 2024 11:52

Lucknow News : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन के पद पर नई ​नियुक्ति कर दी गई है। इस पद डॉ. आरपी सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नियुक्ति के साथ उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है।

सीपीडब्ल्यूडी में चीफ इंजीनियर थे डॉ. आरपी सिंह
डॉ. आरपी सिंह को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। रवींद्र प्रताप सिंह सीपीडब्ल्यूडी में चीफ इंजीनियर थे। इस नई नियुक्ति के बाद रवींद्र प्रताप सिंह को राज्यमंत्री का दर्जा मिल गया है। वह नई दिल्ली में केंद्रीय निर्माण विभाग में तैनात थे। उन्हें भाजपा यूपी के पूर्व संगठन मंत्री सुनील बंसल का बेहद करीबी माना जाता है। इस पद पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही इस बात की अटकलें लगाई जाने लगी थी कि  आरपी सिंह इस रेस में सबसे आगे हैं और दिल्ली से भी उन्हें समर्थन हासिल है। अब अध्यक्ष पद पर उनके नाम की घोषणा के साथ ही ये चर्चा सच साबित हुई।

डीआईओएस स्तर के चार अधिकारियों के तबादले
इसके साथ ही प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। आईएएस, आईपीएस अफसरों के साथ पीसीएस, पीपीएस अफसर और विभिन्न विभागों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया जा रहा है। कई विभागों में लापरवाह अधिकारियों पर अनुशासन का चाबुक चलाया जा रहा है और नई तैनाती दी जा रही है। इसी कड़ी में अब माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) स्तर के चार विभागीय अधिकारियों के तबादले किए हैं। 

इन्हें मिली बाराबंकी में जिम्मेदारी 
विभाग की जारी तबादला सूची के मुताबिक अयोध्या के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार आर्या को बाराबंकी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का उप प्राचार्य बनाया गया है।  वहीं उन्नाव जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (DIET) के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार तिवारी को अयोध्या का प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। 

बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानांतरित
इसी तरह स्थानांरतणाधीन जिला विद्यालय निरीक्षक राम सागर पति त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानांतरित किया गया है। वहीं सिद्धार्थनगर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की वरिष्ठ प्रवक्ता उपेन्द्र कुमार को आजमगढ़ का प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है।
 

Also Read

एक आईपीएस और सात पीपीएस अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती

19 Sep 2024 03:16 PM

लखनऊ Lucknow News : एक आईपीएस और सात पीपीएस अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां मिली तैनाती

पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से जारी तबादला सूची के मुताबिक आयुष श्रीवास्तव सहायक पुलिस अधीक्षक प्रतीक्षारत मुख्यालय पुलिस महानिदेशक को सहायक पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया है। और पढ़ें