सास-बहू के बीच सड़क पर झड़प : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया 
UPT | सड़क पर झगड़ा करने का वीडियो वायरल।

Oct 26, 2024 18:58

हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में रामलीला चौराहे के पास सास व बहू के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं आपस में लड़ाई करते दिखाई दे रही हैं।

Oct 26, 2024 18:58

Hardoi News : जिले के पाली थाना क्षेत्र में सास और बहू के बीच बीच सड़क पर हुए झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों महिलाएं आपस में बहस और मारपीट करती नजर आ रही हैं। यह घटना हरदोई के पाली कस्बे के रामलीला चौराहे के पास की है, जहां सास और बहू के बीच विवाद ने सड़क पर तमाशा खड़ा कर दिया। कुछ राहगीर बीच-बचाव की कोशिश करते दिखे, तो कुछ लोग तमाशबीन बने रहे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर मामले की जांच शुरू की। 

सास और बहू की सड़क पर हुई भिड़ंत
जानकारी के मुताबिक, यह घटना हरदोई के पाली कस्बे के रामलीला चौराहे के पास की है। सास और बहू, जो कि भगवंतपुर गांव की रहने वाली हैं, के बीच अक्सर घरेलू विवाद होते रहते थे। बताया जा रहा है कि घर में लगातार हो रहे विवादों से परेशान होकर बहू ने घर छोड़ दिया था। बहू के घर से निकलने पर सास भी उसके पीछे-पीछे उसे ढूंढते हुए पाली कस्बे में आ गई। इस दौरान, बीच सड़क पर दोनों के बीच गरमागरम बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। राहगीरों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिससे यह वायरल हो गया।

चौराहे पर सास-बहू की नोकझोंक बनी चर्चा का विषय
रामलीला चौराहे पर सास-बहू की यह लड़ाई लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। बहू का आरोप है कि उसकी सास उसे लगातार तंग करती है और घरेलू कलह से परेशान होकर वह घर छोड़कर आ गई थी। बहू का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर सास द्वारा उसे मारा-पीटा जाता था, जिससे वह अब तंग आ चुकी है। सास, जो उसे वापस घर ले जाना चाहती थी, ने बहू का पीछा किया और दोनों के बीच सड़क पर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान, चौराहे पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा, जिसके कारण आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। आखिरकार किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने आकर मामले को संभाला।

पुलिस ने की दोनों महिलाओं पर कार्रवाई
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सास-बहू के झगड़े का वीडियो मिला था, जिसमें दोनों सड़क पर हंगामा करती नजर आ रही थीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच रिश्ते में सास-बहू का संबंध है और मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस विवाद के कारण इलाके में काफी देर तक अशांति का माहौल बना रहा, जिसे शांत करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

इस घटना ने न सिर्फ सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरीं, बल्कि स्थानीय लोगों के बीच भी चर्चा का विषय बन गई। पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और दोनों पक्षों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे। 

Also Read

किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सर्किल रेट-मुआवजा और गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग

7 Jan 2025 10:26 PM

लखनऊ Lucknow News : किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सर्किल रेट-मुआवजा और गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले मंगलवार को किसानों ने भूमि का सर्किल रेट, मुआवजा तथा गन्ने का मूल्य बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और पढ़ें