हरदोई पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य : बोले-सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए उठाएं विभिन्न कदम

बोले-सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए उठाएं विभिन्न कदम
UPT | कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

Oct 22, 2024 01:04

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद में आयोजित पूर्व विधायक स्व. उपेन्द्र तिवारी की पुण्यस्मृति के अवसर पर अपने शाहाबाद आगमन...

Oct 22, 2024 01:04

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के शाहाबाद में आयोजित पूर्व विधायक स्व. उपेन्द्र तिवारी की पुण्यस्मृति के अवसर पर अपने शाहाबाद आगमन के दौरान आज उपमुख्य्मंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने बड़ा मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। 

 
 
उपमुख्यमंत्री के द्वारा दिव्यांगों को बांटी गई ट्राई साइकिल
उनके द्वारा दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल वितरित की। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों की सराहना की। जिला कार्यक्रम विभाग के स्टॉल पर उन्होंने अन्नप्राशन और गोद भराई संस्कार कराया। अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक आवासहीन पात्र व्यक्ति को आवास उपलब्ध करा रही है। बड़ी संख्या में शौचालय बन रहे हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कदम उठाये गए हैं। 
 
पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र तिवारी को किया गया याद 
राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी ने पूर्व विधायक स्व. उपेन्द्र तिवारी के योगदान को याद किया तथा कहा कि सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूलकिट व प्रमाणपत्र प्रदान किये। उनके द्वारा बटन दबाकर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। 

ये भी पढें : सरसावा एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन : उड़ानें शुरू होने में लगेगा समय, कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी
 
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल, प्रभारी मंत्री असीम अरुण, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, सांसद हरदोई जयप्रकाश, विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत सिंह बब्बन और अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम पूरी तरह मुस्तैद रही।

Also Read

23 इलाकों में लगाई जाएगी नई मशीनें

21 Oct 2024 09:58 PM

लखनऊ लखनऊ में 100 से अधिक हेल्थ एटीएम होंगे शिफ्ट : 23 इलाकों में लगाई जाएगी नई मशीनें

राजधानी में स्थापित किए गए सौ से अधिक हेल्थ एटीएम में से कई को नए स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा। इन एटीएम को अब ऐसे स्थानों पर शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। और पढ़ें