हरदोई में हुई महत्वपूर्ण बैठक में सांसद जयप्रकाश और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनपद के जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई, जिसमें सड़कों के निर्माण और विकास से संबंधित कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई।
सड़कों के निर्माण और विकास पर जोर : सवायजपुर और सांडी विधायक रखा महत्वपूर्ण प्रस्ताव, लोगों को आवागमन में मिलेगी सुविधा
Oct 09, 2024 17:47
Oct 09, 2024 17:47
केहरमऊ पुल के निर्माण पर जोर दिया
सांडी के विधायक ने केहरमऊ पुल के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र की परिवहन सुविधा को बेहतर बनाएगा और लोगों को सहजता से आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगा। जिलाधिकारी ने इन प्रस्तावों को गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। संडीला के विधायक ने बड़ाडांडा और महुआडांडा के मार्गों का प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर रखा। विधायक बिलग्राम-मल्लावां ने बेरिया घाट मार्ग के विकास का मुद्दा उठाया, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर हो सके। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जन प्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर शीघ्रता से आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि 250 से अधिक आबादी वाले किसी भी गांव को संपर्क मार्ग से वंचित नहीं रखा जाना चाहिए। इस दिशा में उन्होंने सदर तहसील के चंदहा और सवायजपुर तहसील के उमरिया गांव में चकरोड के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
बैठक में कई प्रमुख नेता और अधिकारी उपस्थित थे
इस बैठक में कई प्रमुख नेता और अधिकारी उपस्थित थे, जिसमें सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल, विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा, विधायक सवायजपुर माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, विधायक बिलग्राम-मल्लावां आशीष सिंह आशू, विधायक सांडी प्रभाष कुमार, विधायक संडीला अलका सिंह अर्कवंशी, ब्लॉक प्रमुख अहिरोरी धर्मवीर सिंह पन्ने, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रान्तीय खंड ए.के. मिश्रा और जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार शामिल थे।
इस बैठक का उद्देश्य हरदोई जिले के विकास को गति प्रदान करना और स्थानीय जन प्रतिनिधियों की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना था। सभी उपस्थित लोगों ने इस दिशा में सकारात्मक सोच और कार्यवाही की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि हरदोई की विकास यात्रा में कोई रुकावट न आए।
Also Read
23 Nov 2024 11:34 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने महानगर, जानकीपुरम व गुड़म्बा क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान प्राधिकरण से बना नक्शा पाए कराये किये जा रहे तीन अवैध निर्माण सील किया गया। और पढ़ें