उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों पर कई जनपदों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है...
हरदोई में बेनीगंज पुलिस ने दो चोरों को पकड़ा : चार बाइक और नगदी बरामद की, आरोपियों को भेजा जेल
Dec 30, 2024 01:22
Dec 30, 2024 01:22
किसी की बाइक चोरी हुई तो किसी के पार्ट्स बिके
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के रायपुर निवासी भूपेंद्र पुत्र राजकुमार सिंह ने अपनी बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी बाइक कोथावां स्थित एक दुकान से गायब हो गई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने सीतापुर जिले के अटरिया गांव निवासी वीरेंद्र और लखनऊ के शाहपुर गांव निवासी ललित को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बाइक चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया।
दो फरार आरोपी की तलाश जारी
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के दो आरोपी भागने में सफल रहे । पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की है। साथ ही फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम की ओर से प्रयास जारी है।
Also Read
3 Jan 2025 10:23 PM
उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शासन ने नए साल का तोहफा देते हुए मूल विद्यालय (पहले तैनाती स्थल) वापसी का शासनादेश जारी कर... और पढ़ें