Hardoi News : हरदोई में दिनदहाड़े किसान की ईंट से सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप है। किसान गांव में खेती बाड़ी का काम करता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस पूछताछ में किसान के बच्चों ने बताया कि मम्मी पापा में कहासुनी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बच्चों ने बताया कि पापा मम्मी की लड़ाई के बाद हुई वारदात
थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव भोलापुरवा मजरा थोकखाला निवासी 45 वर्षीय सर्वेश पुत्र बाबूराम का शव उसके घर में दोपहर बाद मिला है। सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई है। वहीं दूसरे घर पर सास के पास से लौटी पत्नी रीमा देवी ने पति सर्वेश को खून से लथपथ चारपाई पर देख आवाज लगाई। लोग मौके पर पहुंचे। सर्वेश के बच्चों ने बताया मम्मी-पापा की घटना से पहले कहासुनी हुई थी।
कोई तो है जो दूसरे गांव से आया
सूत्रों की मानें तो घटना के समय पति पत्नी ही घर पर थे, इस बीच दूसरे गांव से एक युवक के आने की भी चर्चाएं चल रही हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान, दो भाइयों में छोटा था। उसके दो पुत्र हैं। वह गांव में खेती करता था।
लखनऊ मंडल में कुल 12,000 शिक्षामित्र तैनात हैं। लेकिन, इनमें से 270 शिक्षामित्र महीनों से अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रधानाध्यापकों का आरोप है कि ये शिक्षामित्र अन्य कार्यों में संलग्न हैं। उनकी प्राथमिकता यह है कि किसी तरह नौकरी बनी रहे ताकि भविष्य में सरकार की ... और पढ़ें