दावा : साइकिल चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ा, दो आरोपियों की बुरी तरह पिटाई, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ 

साइकिल चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ा, दो आरोपियों की बुरी तरह पिटाई, पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ 
UPT | पकड़े गए आरोपी।

Nov 11, 2024 21:40

हरदोई में साइकिल चुराते समय दो युवकों को मोहल्ले के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ने का दावा किया है। आरोपियों की जमकर पिटाई की। घटना शहर के कोतवाली इलाके के मोहल्ला ऊंचा थोक बाबा मंदिर वाली गली की है।

Nov 11, 2024 21:40

Hardoi News : उत्तर प्रदेश के हरदोई में साइकिल चुराते समय दो युवकों को मोहल्ले के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ने का दावा किया है। आरोपियों की जमकर पिटाई की। घटना शहर के कोतवाली इलाके के मोहल्ला ऊंचा थोक बाबा मंदिर वाली गली की है, जहां दो युवक एक घर के बाहर खड़ी साइकिल को ई-रिक्शा पर लेकर जा रहे थे। मोहल्ले के निवासियों ने उन पर शक करते हुए उन्हें पकड़ लिया।


मोहल्ले वालों ने की पिटाई
पकड़े जाने के बाद, मोहल्ले के लोगों ने आरोपियों पर जमकर हमला किया। जिसमें एक आरोपी जमीन पर गिर गया और रहम की गुहार लगाने लगा। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भीड़ के हाथों आरोपियों को कैसी सजा मिली। स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करते हुए आरोपियों ने अपनी जान की भीख मांगी, लेकिन मोहल्ले के लोग उनकी हरकतों से इतने आक्रोशित थे कि पिटाई जारी रही।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की हस्तक्षेप
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली शहर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर अपने साथ ले गई। पुलिस ने दोनों चोरों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

साइकिल चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग हैं परेशान
हरदोई में साइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे स्थानीय निवासी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं, जिनसे वे बेहद परेशान हैं। पब्लिक का गुस्सा इस बात से भी झलकता है कि जब उन्होंने चोरों को रंगे हाथों पकड़ा, तो गुस्से में उन्हें खुद ही सजा देने का फैसला किया।

पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पिटाई से घायल चोरों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के सख्त कदम चोरों को डराने में मददगार साबित होंगे ताकि मोहल्ले में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।  

ये भी पढ़े : 19 साल पुराने हत्या के मामले में तीन सगे भाइयों को दस साल की सज़ा, 17-17 हजार रुपए अर्थदंड

Also Read

पत्नी को फर्जी नाम से भेजे अश्लील संदेश, केस दर्ज

15 Nov 2024 01:23 AM

रायबरेली रायबरेली में सिपाही की हैरान करने वाली हरकत : पत्नी को फर्जी नाम से भेजे अश्लील संदेश, केस दर्ज

उत्तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर से शर्मसार हुई है। रायबरेली में तैनात एक सिपाही की हरकत ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। और पढ़ें