UP News : यूपी के पहले महानिदेशक मत्स्य बने आईएएस अफसर के. रविंद्र नायक

यूपी के पहले महानिदेशक मत्स्य बने आईएएस अफसर के. रविंद्र नायक
UPT | IAS Officer K Ravindra Naik

Sep 30, 2024 08:54

महानिदेशक मत्स्य का पद सृजित होते ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के. रविंद्र नायक को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तरह के. रविंद्र नायक प्रदेश के पहले महानिदेशक मत्स्य बने हैं। उन्हें इस पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया हैं। 

Sep 30, 2024 08:54

Lucknow News : प्रदेश सरकार ने महानिदेशक मत्स्य का नया पद सृजित किया है। इसके साथ ही इस पद पर पहले आईएएस अफसर की तैनाती भी कर दी गई है। इस संबंध में नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। 

दिया गया अतिरिक्त चार्ज
महानिदेशक मत्स्य का पद सृजित होते ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के. रविंद्र नायक को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस तरह के. रविंद्र नायक प्रदेश के पहले महानिदेशक मत्स्य बने हैं। उन्हें इस पद का अतिरिक्त चार्ज दिया गया हैं। 


इन पदों की पहले से संभाल रहे जिम्मेदारी
के. रविंद्र नायक प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, सचिवालय प्रशासन विभाग, दुग्ध विकास विभाग, मत्स्य विभाग एवं पशु धन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा निदेशक प्रशासनिक सुधार निदेशालय उत्तर प्रदेश के पद पर तैनात हैं।

Also Read

आंकड़ों की पोल खुलने से मामला अधर में, मसौदे की सीबीआई जांच की मांग

21 Dec 2024 07:29 PM

लखनऊ UPPCL PPP Model : आंकड़ों की पोल खुलने से मामला अधर में, मसौदे की सीबीआई जांच की मांग

उपभोक्ता परिषद ने जो खुलासा किया है, उसके बाद स्थिति बदल गई है। अब इन तमाम बिंदुओं पर उठाए सवालों के मद्देनजर प्रदेश सरकार चौकन्नी हो गई है और फिलहाल मामला अधर में पड़ गया है। और पढ़ें