यूपी @7 बजे : बीजेपी से गठबंधन पर जयंत चौधरी ने लगाई मुहर, बोले- 'किस मुंह से इंकार करूं', इसके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें

बीजेपी से गठबंधन पर जयंत चौधरी ने लगाई मुहर, बोले- 'किस मुंह से इंकार करूं', इसके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें
UPT | UP Latest News

Feb 09, 2024 18:59

लोकसभा चुनाव से पहले जहां मोदी जी ने अपनी गुगली फेंकी, वहीं आरएलडी के जयंत चौधरी की बीजेपी से दोस्ती ने राजनीति में हलचल पैदा कर दी। इसी क्रम में बीजेपी से गठबंधन पर जयंत चौधरी ने अपनी मुहर लगा दी, बोले- 'किस मुंह से इंकार करूं'। चौधरी साहब के ननिहाल चित्सोना अलीपुर में उनको भारत रत्न मिलने पर जश्न मनाया गया। जहां पूरा गांव अतीत की यादों में डूबा गया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह सच्चे अर्थों में लोकतंत्र के साधक रहे। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें।

Feb 09, 2024 18:59

UP Latest News : लोकसभा चुनाव से पहले जहां मोदी जी ने अपनी गुगली फेंकी, वहीं आरएलडी के जयंत चौधरी की बीजेपी से दोस्ती ने राजनीति में हलचल पैदा कर दी। इसी क्रम में बीजेपी से गठबंधन पर जयंत चौधरी ने अपनी मुहर लगा दी, बोले- 'किस मुंह से इंकार करूं'। चौधरी साहब के ननिहाल चित्सोना अलीपुर में उनको भारत रत्न मिलने पर जश्न मनाया गया। जहां पूरा गांव अतीत की यादों में डूबा गया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चौधरी चरण सिंह सच्चे अर्थों में लोकतंत्र के साधक रहे। उधर बरेली में कुछ शातिरों की खुराफात नाकाम हो गई, जहां मामूली मारपीट की घटना पर बवाल की अफवाह उड़ाई गई थी। वहीं गाजीपुर से बड़ी खबर सामने आई, माफिया मुख्तार की पत्नी और रिश्तेदारों को बड़ी चपत, प्रशासन ने जब्त की ढाई करोड़ की नकदी। इनके साथ ही पढ़ें दिनभर की अहम खबरें।

बीजेपी से गठबंधन पर जयंत चौधरी ने लगाई मुहर, बोले- 'किस मुंह से इंकार करूं'
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने के ऐलान के बाद जयंत चौधरी का बयान आया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आवाज को सुना है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी और राष्ट्रपति जी का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने कहा कि चरण सिंह ने अपना पूरा जीवन किसानों और देश के लिए न्योछावर किया था और उनका सम्मान करके सरकार ने किसानों का सम्मान किया है। भाजपा के साथ जाने के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि अब किस मुंह से इनकार करूं।

यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

भारत रत्न मिलने पर चित्सोना अलीपुर में जश्न, अतीत की यादों में डूबा गांव
बुलंदशहर के बीबीनगर क्षेत्र का गांव चित्सोना अलीपुर में हर घर में जश्न मनाया जा रहा है। कारण इस गांव की बेटी नेत्रकौर और दामाद चौधरी मीर सिंह के बड़े पुत्र पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिला है। पूरा गांव चौधरी चरण सिंह का स्मरण कर रहा है। इस गांव की माटी में पले बढ़े चौधरी चरण सिंह का मान बढ़ने से गांव का भी मान बढ़ गया है।

यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

चौधरी चरण सिंह सच्चे अर्थों में लोकतंत्र के साधक : योगी आदित्यनाथ
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के फैसले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने तीनों विभूतियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसे लेकर पोस्ट भी साझा किया और इसे अभिनंदनीय बताया।

यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

बरेली में खुराफात हुई नाकाम : मामूली मारपीट की घटना पर उड़ाई बवाल की अफवाह
उत्तर प्रदेश के बरेली में काफी समय से बावल की कोशिश चल रही है। शुक्रवार को भी कुछ खुराफातियों ने बड़ा बवाल करने की कोशिश की। कुछ युवकों के बीच मारपीट की एक मामूली घटना को लेकर शहर की फिजा बिगाड़ने के कोशिश की गई। इससे लोग परेशान हो गए। हालांकि, खुफिया विभाग को पहले से ही बावल की आशंका थी। जिसके चलते बरेली को अलर्ट कर दिया गया था। शहर में जगह-जगह पुलिस और बेरीकेटिंग लगाई गई थी। हर आने जाने वाले पर निगाह रखी जा रही थी।

यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

माफिया मुख्तार की पत्नी और रिश्तेदारों को बड़ी चपत
यूपी में अपराधी और माफिया पर योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है। जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी बीच, पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी और कई रिश्तेदारों पर कड़ी कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्त की है। पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी तथा उसके सगे साले अनवर शहजाद, सरजील उर्फ आतिफ रजा की लगभग ढाई करोड़ की संपत्ति जब्त की है।

यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

जब थाने में पीएम से मांगी गई रिश्वत, पूरा अमला हुआ था सस्पेंड
बात वर्ष 1979 यानी 44 साल पहले की है। उस समय पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एक व्यक्ति की शिकायत पर सायं छह बजे जनपद के ऊसराहार पुलिस स्टेशन पहुंच गए। वह 75 साल के परेशान किसान के रूप में धीमी चाल से चलते हुए थाने में पहुंचे। एक फटेहाल मजदूर किसान के रूप में उन्होंने अंदर प्रवेश किया। थाने में तैनात पुलिसकर्मी उन्हें पहचान नहीं सके। उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछा, दारोगा साहब हैं, जवाब मिला वो तो नहीं हैं। एएसआई और अन्य पुलिसकर्मियों ने पूछा, आप कौन हैं और यहां क्यों आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें रिपोर्ट लिखवानी है। पुलिस वालों ने पूछा कि क्या हुआ हमें बताओ।

यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

छपरौली में हाथ मिलाएंगे मोदी-जयंत, रैली में होगी आधिकारिक घोषणा
किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के बाद अब बीजेपी से आरएलडी नेता जयंत चौधरी की दोस्ती पक्की मानी जा रही है। इसको मूर्त रूप देने के लिए चौधरी चरण सिंह की कर्म भूमि बागपत जिले के छपरौली में जयंत चौधरी और भाजपा की दोस्ती की घोषणा की जाएगी। माना जा रहा है कि जयंत चौधरी तथा भाजपा की इस दोस्ती की औपचारिक या कहें आधिकारिक घोषणा चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि रही छपरौली विधानसभा सीट के छपरौली गांव में एक बड़ी सभा के दौरान की जाएगी। वहीं, छपरौली की इस सभा के दौरान स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के पुत्र स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा।

यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

प्रधानमंत्री बनने के बाद भी क्यों देना पड़ा था इस्तीफा
आज देश के पांचवें प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह को देश का सबसे बड़ा सम्मान मिला है। किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत में किसानों की आवाज बुलन्द करने वाले सबसे बड़े नेता के तौर पर देखा जाता है।वहीं चरण सिंह ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिन्होंने संसद का एक बार भी सामना किए बिना ही अपने पांच महीने के कार्यकाल में त्यागपत्र दे दिया था। जो कभी अपने पांच महीने के इस कार्यकाल में संसद ही नहीं गए थे। भले ही चौधरी चरण सिंह पांच महीने के प्रधान मंत्री रहे, लेकिन ऐसा कोई मौका नहीं रहा जब उनके वोटर्स को किसी अन्य पार्टी द्वारा साधने की कोशिश ना की गई हो।

यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर

Also Read

यूपी में जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं को मिल रही आर्थिक मदद, सीधे खातों में पहुंच रही राशि

22 Nov 2024 05:20 PM

लखनऊ लक्ष्मीबाई महिला सम्मान : यूपी में जघन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं को मिल रही आर्थिक मदद, सीधे खातों में पहुंच रही राशि

सीएम योगी के निर्देश पर राज्य में लंबित क्षतिपूर्ति मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं। इस पहल के तहत रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। और पढ़ें