Lucknow News : ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए दोबारा आवेदन शुरू

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए दोबारा आवेदन शुरू
UPT | ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय।

Jul 20, 2024 01:25

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में बची हुई सीटों पर पुन: आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। सत्र 2024-25 के लिए भाषा विवि मेें आवेदन और एडमिशन प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से हो रही है।

Jul 20, 2024 01:25

Short Highlights
  • पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा प्रवेश
  • 22 जुलाई तक किए जा सकेंगे आवेदन
Lucknow News : ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में बची हुई सीटों पर पुन: आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। सत्र 2024-25 के लिए भाषा विवि मेें आवेदन और एडमिशन प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से हो रही है। प्रवेश समन्वयक प्रो. एहतेशाम अहमद ने बताया कि 19 जुलाई से 22 जुलाई के बीच विभिन्न विषयों में एडमिशन के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है। जिसके आधार पर ही पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। एडमिशन से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए भाषा विश्वविद्यालय की वेबसाइट  पर विजिट करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ विश्वविद्यालय में स्थापित एडमिशन केन्द्र से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एनसीसी कैडेट्स ने मनाया कारगिल विजय दिवस
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर लखनऊ विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में एनसीसी ग्रुप और विश्वविद्यालय के सहयोग से पौधरोपण  किया गया। जिसका विषय एक कैडेट एक पेड़ पहल था। इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति, चीफ प्रॉक्टर, डीन एकेडमिक, कार्य अधीक्षक, द्वितीय परिसर के निदेशक और अन्य शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। 64 यूपी बटालियन, 63 यूपी बीएन, 3 यूपी नेवेल, 5 यूपी एयर और 20 गर्ल्स बीएन के लगभग 250 कैडेट्स ने वृक्षारोपण किया।

पौधरोपण में विभिन्न एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी, जेसीओ, एनसीओ उपस्थित रहे। साथ ही साथ विश्वविद्यालय के सभी एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेट कमांडर (प्रो.) डीके सिंह, मेजर (डॉ.) किरन लता डंगवाल, डॉ. रजनीश कुमार यादव, ग्राउंड एंड गार्डेन के डायरेक्टर और उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान सभी ने पौधरोपण कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजली दी और स्वस्थ पर्यावरण की तरफ एक नई पहल की शुभकामनाएं दी।

Also Read

किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सर्किल रेट-मुआवजा और गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग

7 Jan 2025 10:26 PM

लखनऊ Lucknow News : किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सर्किल रेट-मुआवजा और गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले मंगलवार को किसानों ने भूमि का सर्किल रेट, मुआवजा तथा गन्ने का मूल्य बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और पढ़ें