हज यात्रा के 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख समाप्त हो चुकी है। अब नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। हज यात्रा के लिए यूपी से जाने वाले उमीदवारों की संख्या कम हुई है।
हज यात्रा 2025 : आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त, यूपी से हज आवेदकों की संख्या घटी
Oct 01, 2024 14:10
Oct 01, 2024 14:10
सोमवार तक आवेदन की आखिरी तारीख
उत्तर प्रदेश हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि इस साल हज समिति ऑफ इंडिया ने आवेदन की तिथि तीन बार बढ़ाई थी। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 9 सितंबर 2024 घोषित की थी। इसे बढ़ाकर 23 सितंबर किया गया। इसके बाद इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया था। यह निर्णय हज समितियों, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों और पासपोर्ट कार्यालयों में छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। इस वर्ष यूपी से हज यात्रा के लिए 17120 लोगों ने आवेदन किया है।
पिछले साल की तुलना में कम आवेदन
कोरोना काल में यूपी से 9500 हाजी हज यात्रा पर गए थे। उस वक्त सऊदी सरकार ने कई पांबदियां लगाई थी। इसकी वजह से सूबे से सिर्फ करीब 9500 हजार ही यात्रा पर जा सके थे। साल 2022 में उत्तर प्रदेश से करीब 28000 हाजी हज यात्रा पर गए थे। जबकि 2023 में यूपी से 19500 हाजी हज यात्रा पर गए थे। इस साल 17120 लोगों ने हज 2025 के लिए आवेदन किया है।
तारीख का नहीं किया जाएगा विस्तार
एसपी तिवारी ने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया के निर्देशों के अनुसार सभी प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। 2025 हज यात्रा के सभी प्रशासनिक काम अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा है। उन्होंने कहा कि हज यात्रा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए आगे किसी भी तारीख का विस्तार नहीं किया जाएगा।
Also Read
12 Oct 2024 09:01 PM
राजधानी में शनिवार को योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज हुआ। पहले दिन क्वालिफाइंग दौर के मैच खेले गए। जिसमें उत्तर प्रदेश के शटलर शिवम मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन के साथ तीसरे दौर में प्रवेश किया। और पढ़ें